18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पोनपरप्पी हिंसा : तमिल वंश का अपमान

वीसीके और पीएमके कार्यकर्ताओं में आपस में झगड़ा हुआ

less than 1 minute read
Google source verification
गौरतलब है कि कुछ महीने पहले ही अभिनेता ने कहा था कि वे राज्य की जनता के लिए राजनीति में शामिल हो रहे हैं और अब फिल्मों में खुद को लिप्त नहीं करेंगे। उनका यह निर्णय आखिरी और अपरिवर्तनीय है। उन्होंने कहा था कि आने वाली दो फिल्मों को छोडक़र अन्य किसी भी फिल्म में काम नहीं करेंगे।

गौरतलब है कि कुछ महीने पहले ही अभिनेता ने कहा था कि वे राज्य की जनता के लिए राजनीति में शामिल हो रहे हैं और अब फिल्मों में खुद को लिप्त नहीं करेंगे। उनका यह निर्णय आखिरी और अपरिवर्तनीय है। उन्होंने कहा था कि आने वाली दो फिल्मों को छोडक़र अन्य किसी भी फिल्म में काम नहीं करेंगे।

अभिनेता और राजनेता कमल हासन ने पोनपरप्पी में दलितों के घर उजाडऩे की घटना को तमिल कुल का अपमान बताया है। ज्ञातव्य है कि चुनाव के दिन वीसीके और पीएमके कार्यकर्ताओं में आपस में झगड़ा हुआ। दलित कॉलोनी के बीस घर क्षतिग्रस्त कर दिए गए।
इस मामले पर कमल हासन ने ट्वीट किया, उनकी फिल्म मरुदनायकम के लिए संगीतकार इलयराजा के साथ मिलकर उन्होंने एक गीत लिखा है। इस गाने में तीन सौ साल पहले हुए सामाजिक अन्याय का जिक्र है। पोनपरप्पी में जो दिल दहला देने वाली घटना हुई है वह उनके गाने से मेल खाती है। यह घटना तमिल समुदाय को अपमानित करने वाली है।
तमिलनाडु कांग्रेस अध्यक्ष के. एस. अलगिरि ने दलित बस्ती पर हमला करने वाले लोगों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

पुनर्मतदान की आवश्यकता नहीं

अरियलूर जिले के पोनपरप्पी में मतदान के दिन कथित रूप से सवर्णों के एक समूह ने दलितों की बीस झोपडिय़ां तहस-नहस कर दी। इस वजह से हिंसा फैल गई। चुनाव आयोग पर आरोप लगा कि उसने चुनावी हिंसा को नजरंदाज कर दिया। इस बीच मुख्य निर्वाचन अधिकारी सत्यब्रत साहू ने स्पष्ट कर दिया है कि वहां पुनर्मतदान की आवश्यकता नहीं है।
पत्रकारों से वार्ता में साहू ने कहा कि तमिलनाडु आचार संहिता उल्लंघन के ४६९० मामले दर्ज किए गए हैं। धर्मपुरी में ८, कडलूर व तिरुवल्लूर में १-१ मतदान केंद्रों पर फिर से मतदान की जरूरत की पड़ताल करने के चुनाव पर्यवेक्षकों को निर्देश दिए गए है। उनकी रिपोर्ट के आधार पर आगे निर्णय होगा।