19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांचीपुरम में मिला तमिल ब्राह्मी लिपि में लिखे शब्द वाला दुर्लभ बर्तन

तीसरी शताब्दी ईसा पूर्व से पहली शताब्दी ईसा पूर्व तक प्रयुक्त होती थी तमिल ब्राह्मी लिपि  

less than 1 minute read
Google source verification
कांचीपुरम में मिला तमिल ब्राह्मी लिपि में लिखे शब्द वाला दुर्लभ बर्तन

कांचीपुरम में मिला तमिल ब्राह्मी लिपि में लिखे शब्द वाला दुर्लभ बर्तन



चेन्नई.

कांचीपुरम जिले में ओरागड़म के पास स्थित वडक्कुपट्टू नामक पुरातात्विक स्थल पर तमिल ब्राह्मी लिपि में लिखा एक बर्तन प्राप्त हुआ है। इस दुर्लभ बर्तन पर तमिल ब्राह्मी लिपि में मत्थी शब्द लिखा हुआ है। गौरतलब है कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) विभाग वहां पिछले दो सालों से लगातार खुदाई कर रहा है।अभी तक मिले हैं 42 तमिल ब्राह्मी लिपि वाले बर्तन

एएसआइ उत्खनन दल का नेतृत्व कर रहे पुरातत्वविद एम. कालीमुथु ने कहा कि तमिलनाडु के विभिन्न पुरातात्विक उत्खनन स्थलों से अब तक 42 तमिल ब्राह्मी लिपि वाले बर्तन प्राप्त हुए हैं। हालांकि इनमें से अधिकांश बर्तन दक्षिणी तमिलनाडु में पाए गए हैं। उत्तरी तमिलनाडु में इनका मिलना अत्यंत दुर्लभ है। उन्होंने कहा कि इस साल 19 मई से वडक्कुपट्टू में शुरू एएसआइ की खुदाई के दूसरे चरण के तहत अब तक छह खाइयां खोदी जा चुकी हैं।अभी तक खोजी जा चुकी हैं 800 कलाकृतियां

इन खुदाइयों में अब तक कांच की चूड़ियों और टेराकोटा की मूर्तियों समेत लगभग 800 कलाकृतियां खोजी जा चुकी हैं। साइट प्रभारी और सहायक पुरातत्व अधिकारी आर. रमेश ने कहा कि आज तक लिपियों वाले बर्तन केवल कांचीपुरम और पट्टारायपेरुमपुदुर में ही पाए गए हैं। इसलिए यह खोज बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि तीसरी शताब्दी ईसा पूर्व से पहली शताब्दी ईसा पूर्व तक तमिल लिखने के लिए तमिल ब्राह्मी लिपि का प्रयोग होता था। ऐसे में इतनी पुरानी लिपि वाला यह बर्तन आने वाले समय में कई रहस्यों पर से पर्दा उठाने में मददगार साबित हो सकता है।