15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

photos : प्रेमलता विजयकांत चुनीं गई डीएमडीके की महास​चिव, कैप्टन विजयकांत को देखकर कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल

डीएमडीके के संस्थापक विजयकांत की खराब सेहत को देखते हुए पार्टी ने उनकी पत्नी और पार्टी की कोषाध्यक्ष प्रेमलता विजयकांत को पार्टी का महासचिव नियुक्त किया गया है। पार्टी की गुरुवार को हुई बैठक में यह निर्णय किया गया।

2 min read
Google source verification
Premalatha Vijayakanth elected DMDK general secretary

डीएमडीके की सामान्य और कार्यकारी परिषद की बैठक गुरुवार को चेन्नई में हुई। बैठक में कोषाध्यक्ष प्रेमलता विजयकांत को सर्वसम्मति से नया महासचिव चुना गया। बैठक के दौरान लिए गए फैसले में पार्टी ने घोषणा की कि 2018 से पार्टी कोषाध्यक्ष के रूप में कार्यरत प्रेमलता अब डीएमडीके के महासचिव के रूप में कार्य करेंगी।

Premalatha Vijayakanth elected DMDK general secretary

पार्टी के इस कदम को 2024 के लोकसभा और 2026 के विधानसभा चुनावों की तैयारी से जोड़कर भी देखा जा रहा है। इस निर्णय के अलावा इस बैठक के दौरान संसदीय चुनावों में गठबंधन पर फैसला लेने के लिए सामान्य समिति को अधिकृत करने और विजयकांत के स्वास्थ्य के संबंध में अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करने जैसे 15 प्रस्ताव पास किए गए।

Premalatha Vijayakanth elected DMDK general secretary

पार्टी ने यह फैसला संस्थापक कैप्टन विजयकांत की खराब सेहत को देखते हुए लिया है। बैठक के दौरान पार्टी उप सचिव पार्थसारथी, राज्य और जिला कार्यकारी समिति तथा सामान्य समिति के सदस्यों के अलावा खुद विजयकांत भी शामिल हुए। इलाज के बाद पहली बार इस बैठक में विजयकांत को देखकर कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल था।

Premalatha Vijayakanth elected DMDK general secretary

गौरतलब है कि तमिलनाडु की राजनीति में सक्रिय रूप से शामिल रहे डीएमडीके नेता विजयकांत अपनी खराब सेहत के चलते पिछले कुछ सालों से पार्टी के कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो रहे थे।