
डीएमडीके की सामान्य और कार्यकारी परिषद की बैठक गुरुवार को चेन्नई में हुई। बैठक में कोषाध्यक्ष प्रेमलता विजयकांत को सर्वसम्मति से नया महासचिव चुना गया। बैठक के दौरान लिए गए फैसले में पार्टी ने घोषणा की कि 2018 से पार्टी कोषाध्यक्ष के रूप में कार्यरत प्रेमलता अब डीएमडीके के महासचिव के रूप में कार्य करेंगी।

पार्टी के इस कदम को 2024 के लोकसभा और 2026 के विधानसभा चुनावों की तैयारी से जोड़कर भी देखा जा रहा है। इस निर्णय के अलावा इस बैठक के दौरान संसदीय चुनावों में गठबंधन पर फैसला लेने के लिए सामान्य समिति को अधिकृत करने और विजयकांत के स्वास्थ्य के संबंध में अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करने जैसे 15 प्रस्ताव पास किए गए।

पार्टी ने यह फैसला संस्थापक कैप्टन विजयकांत की खराब सेहत को देखते हुए लिया है। बैठक के दौरान पार्टी उप सचिव पार्थसारथी, राज्य और जिला कार्यकारी समिति तथा सामान्य समिति के सदस्यों के अलावा खुद विजयकांत भी शामिल हुए। इलाज के बाद पहली बार इस बैठक में विजयकांत को देखकर कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल था।

गौरतलब है कि तमिलनाडु की राजनीति में सक्रिय रूप से शामिल रहे डीएमडीके नेता विजयकांत अपनी खराब सेहत के चलते पिछले कुछ सालों से पार्टी के कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो रहे थे।