17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चेन्नई की सबसे कम उम्र और पहली दलित मेयर प्रिया राजन ने शपथ ली, 11 साल से राजनीति में सक्रिय

जनवरी 2022 में राज्य सरकार द्वारा दलित महिलाओं को चेन्नई निगम महापौर पद आरक्षित करने का आदेश पारित करने के बाद वह चेन्नई निगम की पहली दलित मेयर बनीं।

less than 1 minute read
Google source verification
Priya Rajan takes oath as Greater Chennai Corporation Mayor

Priya Rajan takes oath as Greater Chennai Corporation Mayor

चेन्नई.

द्रविड़ मुनेत्र कषगम (डीएमके) की 28 वर्षीय प्रिया राजन ने शुक्रवार को चेन्नई की सबसे कम उम्र की और पहली दलित मेयर के रूप में शपथ ली। ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन के प्रांगण में 49वें मेयर पद का शपथ ग्रहण किया। प्रिया को पद की शपथ जीसीसी आयुक्त गगनदीप सिंह बेदी ने दिलाई और उन्हें औपचारिक पोशाक सौंपी, जबकि डीएमके कैबिनेट मंत्री पीके शेखर बाबू और एमए सुब्रमण्यन ने औपचारिक गदा सौंपी। निर्विरोध निर्वाचित हुए उम्मीदवारों के लिए शपथ ग्रहण समारोह सुबह करीब साढ़े नौ बजे शुरू हुआ।

तारा चेरियन और कामाक्षी जयरामन के बाद वह चेन्नई के इतिहास में इस पद को संभालने वाली तीसरी महिला भी हैं। जनवरी 2022 में राज्य सरकार द्वारा दलित महिलाओं को चेन्नई निगम महापौर पद आरक्षित करने का आदेश पारित करने के बाद वह चेन्नई निगम की पहली दलित मेयर बनीं।

गुरुवार को डीएमके पार्टी ने प्रिया को ग्रेटर चेन्नई कॉरपोरेशन (जीसीसी) के लिए मेयर उम्मीदवार के रूप में नामित किया था। 11 वर्ष के अंतराल के बाद पहली बार किसी महापौर ने ग्रेटर चेन्नई कॉरपोरेशन में शपथ ली। इसके साथ ही जीसीसी को अपनी सबसे कम उम्र की और पहली दलित महिला मेयर मिल गई।

हाल ही में संपन्न हुए नगर निकाय चुनावों में प्रिया को वार्ड 74 मंगलापुरम की पार्षद के रूप में चुना गया था। उत्तरी चेन्नई के तिरुविका नगर से प्रिया ने वार्ड संख्या 74 से शहरी स्थानीय निकाय चुनाव जीता है। द्रमुक ने ग्रेटर चेन्नई कॉरपोरेशन सहित सभी 21 नगर निगमों में बहुमत हासिल किया है। और 138 नगर पालिकाओं और 490 नगर पंचायतों में से अधिकांश में जीत हासिल की है। द्रमुक ने तमिलनाडु में हाल ही में संपन्न निकाय चुनावों में जीत हासिल की है। पार्टी ने निगमों में 952 वार्ड, नगर पालिकाओं में 2,360 और नगर पंचायतों में 4,389 वार्ड जीते हैं।