script53 लाख बच्चों को टीका लगाने की तैयारी | Pulse polio: 53 lakh children across TN to be vaccinated | Patrika News
चेन्नई

53 लाख बच्चों को टीका लगाने की तैयारी

पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान आज

चेन्नईMar 02, 2024 / 09:20 pm

Santosh Tiwari

53 लाख बच्चों को टीका लगाने की तैयारी

53 लाख बच्चों को टीका लगाने की तैयारी


चेन्नई. राज्य सरकार ने राष्ट्रव्यापी पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के हिस्से के रूप में सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सरकारी अस्पतालों, एकीकृत बाल विकास योजना केंद्रों, दोपहर के भोजन केंद्रों, स्कूलों और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर लगभग 43,000 बूथ स्थापित किए हैं। इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री एम के स्टालिन रविवार को करेंगे। सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक चलने वाले अभियान में लगभग 53 लाख बच्चों को टीका लगाने के लिए सरकार ने व्यापक व्यवस्था की है। सार्वजनिक स्वास्थ्य और निवारक चिकित्सा निदेशक डॉ. टीएस सेल्वाविनायगम ने बताया कि राज्य के पास स्टॉक में 82 लाख वैक्सीन खुराक हैं। उन्होंने कहा कि अभियान से छूट गए बच्चों को कवर करने के लिए सोमवार को घर-घर जाकर अभियान चलाया जाएगा। इनके अलावा राज्य के सभी पीएचसी पर चौबीसों घंटे पोलियो की खुराक उपलब्ध रहेगी। अभियान के लिए सरकारी वाहनों को तैनात किया गया है और यात्रा के दौरान बच्चों को कवर करने के लिए अभियान के दिनों में प्रमुख बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, टोल प्लाजा, चेक पोस्ट, हवाई अड्डों पर ट्रांजिट बूथ काम करेंगे। एकीकृत बाल विकास योजना, शिक्षा और अन्य सरकारी विभागों के कर्मचारी और स्वयंसेवक अभियान में लगे हुए हैं।

Hindi News/ Chennai / 53 लाख बच्चों को टीका लगाने की तैयारी

ट्रेंडिंग वीडियो