
Rajasthan Forest Minister Sukhram Vishnoi
चेन्नई. राजस्थान के टिड्डी प्रभावित इलाकों में राजस्थान सरकार किसानों को हरसंभव मदद कर रही है। उन्हें मुआवजा राशि स्वीकृत करने के साथ ही टिड्डी छिड़काव के लिए किसानों को नि:शुल्क दवाइयां एवं ट्रैक्टरों का प्रबंध भी किया है।
राजस्थान के वन एवं पर्यावरण (स्वतंत्र प्रभार) व खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता मामलात राज्यमंत्री सुखराम विश्नोई ने राजस्थान पत्रिका को यह जानकारी दी। चेन्नई में एक कार्यक्रम में भाग लेने आए विश्नोई ने कहा कि पिछले दिनों राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पश्चिम राजस्थान के टिड्डी प्रभावित जिलों जालोर, जैसलमेर एवं बाड़मेर का दौरा किया था। यहां टिड्डी दलों के चलते किसानों की फसलें चौपट हो गई। किसानों की आर्थिक हालत खस्ता होने के चलते राजस्थान सरकार किसानों की मदद के लिए लगातार प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री के साथ ही राजस्थान के मंत्रियों ने भी टिड्डी प्रभावित इलाकों में जाकर किसानों की तत्काल मदद के लिए आगे आए हैं।
राजस्थान को हरा-भरा बनाए रखने के विशेष प्रयास
वन एवं पर्यावरण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने बताया कि राजस्थान को हरा-भरा बनाए रखने के लिए मंत्रालय विशेष प्रयास कर रहा है। प्रदेश की जल-जमीन एवं वायु प्रदूषित नहीं हो, इसके लिए भी मंत्रालय की तरफ से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
खेजड़ली की महत्ता बढ़ाने का प्रयास
एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि राजस्थान के खेजड़ली शहीद स्मारक एक प्रमुख स्थल हैं जहां 363 लोग वृक्षों की खातिर शहीद हो गए थे। इस स्थल की महत्ता को बढ़ाने के लिए पूरे प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में वन्य जीवों के शिकार में कमी आई है। लगातार प्रभावी तरीके से निगरानी की जा रही है। पर्याप्त वनकर्मी लगाकर भी ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के प्रयास हो रहे हैं। रणथम्भौर, सरिस्का समेत कई जगहों पर कैमरे लगे हैं। इसके साथ ही आधुनिक तकनीक के जरिए भी निगरानी की व्यवस्था की गई है। निगरानी के तमाम प्रबंध किए गए हैं।
निवेश में प्रवासियों की मदद करेगी सरकार
विश्नोई ने कहा कि राजस्थान सरकार प्रवासियों को राजस्थान में उद्योग लगाने के लिए लगातार प्रोत्साहित करती रही है। यदि प्रवासी राजस्थान में निवेश करना चाहें तो राजस्थान सरकार उन्हें हरसंभव मदद करने के लिए तैयार रहेगी। इससे राजस्थान के लोगों को भी रोजगार मिल सकेगा।
सुखराम विश्नोई जालोर जिले के सांचौर विधानसभा क्षेत्र से आते हैं। वे तीसरी बार विधानसभा सदस्य बने हैं।
Published on:
06 Feb 2020 11:06 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
