18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिक्षा के साथ ही व्यापार भी समाज को आगे बढ़ाने का मजबूत आधार स्तंभ

राजस्थान राजपूत परिषद ट्रस्ट का 21 वां वार्षिक दीपावली स्नेह मिलन समारोह

2 min read
Google source verification
Rajasthan rajput parishad trust

Rajasthan rajput parishad trust

राज्य सैनिक कल्याण बोर्ड राजस्थान के उप निदेशक राजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि शिक्षा में निवेश का कोई मुकाबला नहीं है। हम बच्चों के एजुकेशन पर खास ध्यान दें। उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रेरित करें। शिक्षा के साथ ही व्यापार भी समाज को आगे बढ़ाने का मजबूत आधार स्तंभ साबित हो सकता है।
वे यहां राजस्थान राजपूत परिषद ट्रस्ट के 21 वें वार्षिक दीपावली स्नेह मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। हाइकोर्ट के पास स्थित राजा अन्नामलै हॉल में आयोजित समारोह में सिसोदिया ने कहा कि यदि हम धैर्य व रिस्क लेना सीख जाएंगे तो व्यापार में भी अधिक सफल हो सकेंगे। आने वाला समय मैन्युफैक्चरिंग का है। भविष्य में पुलिस-प्रशासन की नौकरियों का समय रहेगा। ऐसे में बच्चों की नींव अभी से मजबूत करें। गांवों में जमीन-जायदाद के मामले मिल-बैठकर सुलजाएं। समारोह के अध्यक्ष जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष रविन्द्रसिंह भाटी ने कहा कि हम अपने पुरखों के बताए मार्ग पर चलें। समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों की मदद करें। कवयित्री शिवांगी सिंह ने कहा कि जो भी काम करें वह शत प्रतिशत ऊर्जा के साथ करें। इस मौके पर उन्होंने पथ कठिन था राम का...राम गीत पढ़ा। अभयदास महाराज तखतगढ़ ने 23 से 27 नवम्बर तक राजस्थान में आयोजित कार्यक्रम में आने का आमंत्रण दिया।
समारोह में आईपीएस अधिकारी हर्षसिंह का भी सम्मान किया गया। राजस्थान राजपूत परिषद ट्रस्ट के अध्यक्ष मदन सिंह पातावत ने स्वागत किया। सह सचिव मंगलसिंह राठौड़ ने धन्यवाद ज्ञापित किया। राजस्थान राजपूत परिषद ट्रस्ट के उपाध्यक्ष मदनसिंह जैतावत व गोविन्दसिंह सांखला, सचिव प्रवीण सिंह जादोन, कोषाध्यक्ष चन्दन सिंह बालावत, सह सचिव करणसिंह काबावत, सह कोषाध्यक्ष खंगारसिंह देवल व मगसिंह सोलंकी, विक्रमसिंह चंपावत, पूर्व अध्यक्ष अचलसिंह भायल, फूलसिंह भाटी, रतनसिंह बालावत, गणपतसिंह राठौड़ राखी, शैतानसिंह करणोत, महेन्द्रसिंह चौहान, मनोहरसिंह उड़ राठौड़, उत्तमसिंह काबावत, भोमसिंह भाटी समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। समारोह में समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर ट्रस्ट के सदस्यों के लिए लक्की ड्रा का आयोजन भी किया गया। भूपेन्द्र सिंह देवड़ा व सुरेन्द्रसिंह ने मंच संचालन किया।