25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चेन्नई

राजस्थानी ओलंपियाड 2023 का उद्घाटन, राजस्थान पत्रिका मीडिया पार्टनर

खेल से खिल जाता है हमारा जीवन

Google source verification

अरुमबाक्कम स्थित डी.जी. वैष्णव कॉलेज में रविवार को राजस्थानी एसोसिएशन तमिलनाडु (रजत) ने मीडिया पार्टनर राजस्थान पत्रिका के साथ मिलकर राजस्थानी ओलंपियाड-2023 का उद्घाटन किया। मई की आग बरसाने वाली गर्मी में आयोजित इस खेल-प्रतियोगिता के आयोजन में उतरे खिलाड़ी जहां एक तरफ राजस्थानी एकता और संगठन की मजबूती की गवाही दे रहे थे वही दूसरी ओर आसमान में लगे हल्के काले बादल मौसम के मिजाज को खुशनुमा बना रहे थे।

ऐसे में वंदना से समारोह की शुरुआत ने जैसे पूरे आलंपियाड को ऊर्जा से भर दिया। स्वागत भाषण देते हुए अध्यक्ष मोहनलाल बजाज ने कहा कि खेल के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं । इस दौरान उन्होंने खिलाडि़यों से अच्छा प्रदर्शन कर राजस्थानी समाज को गौरवान्वित करने की अपील की। स्पोर्ट्स ओलंपियाड समिति के चेयरमैन अशोक कुमार मूंदड़ा ने खेल को बहुमुखी विकास का आधार बताते हुए कहा कि खेल शारीरिक और मानसिक विकास की सबसे दमदार दवा है। इस दौरान उन्होेंने खिलाडियों से खेल के माध्यम से राजस्थानी एसोसिएशन को मजबूत बनाने का अनुरोध भी किया।

मुख्य अतिथि के तौर पर मौज़ूद अंडर-19 विश्वकप क्रिकेट प्रतियोगिता में भारतीय टीम के खिलाड़ी मानव पारख ने खिलाडि़यों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल से हमारा जीवन खिल जाता है। खेल हमारे लिए विकास के कई दरवाजे खोल देता है। इससे हमारे तन और मन के साथ धन में भी समृद्धि आती है। यह कहने के बाद उन्होंने ध्वजारोहण कर ओलंपियाड को खुला घोषित कर दिया।

खेल प्रतियोगिताओं का उद्घाटन करते हुए विशिष्ट अतिथि और राजस्थान पत्रिका के संपादक डॉ. पी.एस. विजयराघवन ने खेल को सेहत की चाबी बताया। उन्होंने कहा कि सेहतमंत रहने के लिए खेल बहुत जरूरी है। इस अवसर पर इलेक्टेड प्रेसिडेंट प्रवीन कुमार टाटिया, को-चेयरमैन अनुराग महेश्वरी, कोषाध्यक्ष गौतम डागा, स्पोर्ट्स कमेटी के सदस्य विनोद जैन, निर्मल नाहट, शांतिलाल कांकरिया, महेंद्र कुन्कुलाल ने अपना विशेष सहयोग दिया। समारोह का संचालन संयुक्त सचिव ज्ञानचंद कोठारी तथा धन्यवाद ज्ञापन सह-सचिव अजय नाहर ने किया।