
राम-जानकी विवाह में भजनों पर झूमे श्रद्धालु
चेन्नई. अमृतवाणी सत्संग मंडल के सानिध्य में रविवार को राम-जानकी विवाह का आयोजन किया गया। वालटेक्स रोड पर वेकत्तरायन लेन स्थित देवकी सदन में आयोजित इस समारोह में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। विवाह की शुरुआत राम-जानकी के स्वागत समारोह से हुई जिसके लिए मधु सोनी, अंजु सोनी व लता जोशी ने आकर्षक मंडप सजाया। स्वागत समारोह के उपलक्ष्य में भक्तों द्वारा मिठाई व बधाई बांटी गई। इसके बाद पूजा, आरती एवं विवाह समारोह हुआ। गत समारोह के उपलक्ष्य में भक्तों द्वारा मिठाई व बधाई बांटी गई।
इस मौके पर चम्पालाल पुरोहित अशोकजी जोशी, मामाजी हरिगोपालजी प्रमिलाजी भैया मधु सोनी ज्योति शर्मा ममता राखेचा निरुजी थानवी ने भजन पेश कर श्रद्धालुओं को मुग्ध कर दिया। आओ मेरी सखिया मेरे मेहंदी लगा दो..., झुक जाओ राजकुमार झुकनो पड़सी जी... एवं जरी की पगड़ी बांधे जैसे भजनों पर भक्त झूम उठे। समारोह में बद्री सोनी, राजेन्द्र भट्टड़, राजू भैया, संजय गुप्ता, गंगाराम परमानंद भाटिया का विशेष सहयोग रहा।
Published on:
17 Dec 2018 07:00 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
