15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चेन्नई में हुआ रमेश मूथा का अभिनंदन

जैन श्वेताम्बर नाकोड़ा पाश्र्वनाथ तीर्थ, मेवानगर के अध्यक्ष पद पर चयनित हुए रमेशकुमार मुथा

2 min read
Google source verification
Ramesh Mutha welcomed  in Chennai

चेन्नई में हुआ रमेश मूथा का अभिनंदन

चेन्नई. रमेशकुमार मुथा का जैन श्वेताम्बर नाकोड़ा पाश्र्वनाथ तीर्थ, मेवानगर के अध्यक्ष पद पर चयनित होने पर कल्याण मित्र परिवार, चेन्नई द्वारा एसपीआर सिटी, टाउन हॉल में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया । विशिष्ट अतिथियों हंसराज मूथा, पुखराज दांतेवाडिय़ा, पारस जैन जावाल, शान्तिलाल जैन, तेजराज कोठारी और सुरेश कागरेचा ने दीप प्रज्वलित कर समारोह की शुरुआत की । कैलाश कोठारी ने स्वागत भाषण में मूथा के बारे में कहा अनेक संस्थाओं में विभिन्न पदों पर रहते हुए भी उनकी सादगी, सरलता व सुलभता अभिनंदनीय है। उन्होंने अध्यक्ष बनने पर कल्याण मित्र परिवार व अभिनंदन समिति की तरफ से उनको बधाई प्रेषित की। इस अवसर पर दौलत जैन, नेमीचंद कटारिया, जसवंत मुणोत, जयंतीलाल चोवटिया व गौतम सेठ ने मूथा के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनका अभिनंदन किया। अभिनंदन समिति के डेढ़ सौ से भी ज्यादा सदस्यों ने उनका तिलक, श्रीफल, शॉल, साफा, अभिनंदन पत्र व माल्यार्पण कर सम्मान किया।

मूथा ने अपने वक्तव्य में इस आयोजन के लिए कल्याण मित्र परिवार,इ सभी ट्रस्टों, संस्थाओं व मंडलों के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए अपने जीवन को धर्म से जोडऩे, अठारह पापों से बचने व बुराई से दूर रहकर हमेशा सकारात्मक सोच के साथ जीवन जीने की बात कही। समारोह में आगामी 3 मार्च 2019 को आयोजित होने जा रही प्रतिष्ठा की पत्रिका का पाश्र्वनाथ मंदिर के प्रतिष्ठा महोत्सव के सहसंयोजक अजय बोथरा व प्रकाश संघवी के साथ अतिथियों द्वारा विमोचन किया गया। समारोह का संचालन मनोज राठौड़ एवं धन्यवाद विमल भंडारी ने ज्ञापित किया। समारोह में डेकोरेटर भंवर व करण का विशेष सहयोग रहा।

राज्य मंत्री के काफिले को एबीवीपी नेताओं ने रोका

नेल्लोर. चुनाव के समय छात्रों से किए गए वादे पूरे न करने और राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ एबीवीपी छात्र संघ ने राज्य के मंत्री एस.चंद्रमोहन रेड्डी के काफिले को रोकने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छात्र संघ के नेताओं को रोक लिया। संघ के नेताओं का कहना था कि राज्य सरकार युवाओं को रोजगार दिलाने और छात्रों से किए गए वादे पूरे करने और राज्य में बेरोजगारों को रोजगार दिलाने में भी विफल रही है। इसीलिए संघ इस का विरोध जताने के लिए राज्य के मंत्री एस.चंद्रमोहन रेड्डी के काफले के सामने विरोध जताया। साथ ही कहा कि आने वाले दिनों में संघ सरकार की नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगा।