10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी भाजपा व सहयोगी दलों का करेगी समर्थन, स्थानीय शहरी निकाय चुनाव

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी भाजपा व सहयोगी दलों का करेगी समर्थन- स्थानीय शहरी निकाय चुनाव

2 min read
Google source verification
rashtriya lok janshakti party

rashtriya lok janshakti party

चेन्नई. केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री पशुपति पारस की पार्टी राष्‍ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी आगामी स्थानीय शहरी निकाय चुनाव में भाजपा व सहयोगी दलों का समर्थन करेगी। इसके साथ ही पार्टी ने तमिलनाडु के सांगठनिक ढांचे को मजबूत बनाने की दिशा में काम शुरू किया है।
राष्‍ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के तमिलनाडु के कार्यवाहक अध्यक्ष ए.पी.शशिकुमार ने बताया कि राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी तमिलनाडु में जल्द ही अपना विस्तार करने जा रही है। तमिलनाडु में 26 जिलों के अध्यक्ष चुन लिए गए हैं। इसके साथ ही तमिलनाडु की महिला विंग, लेबर विंग, अल्पसंख्यक मोर्चा, मत्स्य पालन विंग, मेडिकल विंग, कृषि विंग, अधिवक्ता विंग, छात्र विंग एवं आईटी विंग के अध्यक्ष भी चुन लिए गए हैं। प्रदेश कार्यकारिणी में योग्य एवं पार्टी के प्रति समर्पित लोगों को लिया जा रहा है।
चुनाव को लेकर तैयारियां
शशिकुमार ने बताया कि तमिलनाडु के आगामी शहरी स्थानीय निकाय चुनाव में पार्टी ने भाजपा एवं सहयोगी दलों का समर्थन करने का निर्णय लिया है। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी है। पिछले महीने ही लोक जनशक्ति पार्टी का नाम और निशान जब्त करने के बाद चुनाव आयोग ने चिराग पासवान और पशुपति पारस को अलग-अलग चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए थे। दोनों खेमों के दलों को अलग-अलग नाम दिया गया था। लोजपा के चुनाव चिन्ह बंगला को निर्वाचन आयोग ने जब्त करने के बाद दोनों खेमों को नया चुनाव चिन्ह दे दिया गया था। इसके बाद चिराग पासवान और पशुपति पारस की पार्टी का नाम अलग-अलग हो गया था।
सिलाई मशीन है चुनाव चिह्न
चिराग पासवान की पार्टी को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) नाम गिया गया। उनकी पार्टी को चुनाव चिन्ह हेलिकॉप्टर दिया गया। वहीं पशुपति कुमार पारस की पार्टी का नाम राष्‍ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी दिया गया। उनको सिलाई मशीन का चुनाव चिह्न निर्वाचन आयोग ने दिया था। पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने यह दावा किया था कि इसका अनुरोध उन्होंने ही चुनाव आयोग से किया था।