
Recovery rate in worst-affected zones better than other areas
चेन्नई.
चेन्नई नगर निगम के आंकड़ों के अनुसार रायपुरम और तंडियारपेट जैसे सबसे अधिक प्रभावित जोन में रिकवरी रेट अन्य जोन से बेहतर है। नगर निगम के आंकड़ों के अनुसार रायपुरम जोन में 70 प्रतिशत रिकवरी रेट है जबकि तंडियारपेट जोन में रिकवरी रेट 67 प्रतिशत है। रायपुरम जोन में अबतक 7659 कोरोना के मामले आए जिनमें से 5376 लोग स्वस्थ हो चुके है वहीं तंडियारपेट जोन में 6393 कोरोना के मामले आ चुके है और इनमें से 4291 लोग ठीक होकर घर लौट चुके है। इसके अलावा तिरुविका नगर, तैनाम्पेट और कोडम्बाक्कम जोन में भी 60 प्रतिशत से अधिक रिकवरी रेट है।
चेन्नई में रिकवरी रेट 59 प्रतिशत है और मृत्यु दर 1.50 प्रतिशत है। चेन्नई में अबतक 31858 लोग कोरोना को हराकर घर लौट चुके है और 21094 लोग कोरोना से जंग लड़ रहे है और उन्हें अस्पताल और क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है।
तीन जोन में अधिक मौतें
चेन्नई के तीन जोन में 100 से अधिक मौतें दर्ज हुई है। रायपुरम में 130, तंडियारपेट में 112 और तैनाम्पेट जोन में 124 संक्रमितों की मौत हो गई है।
10 प्रतिशत रिकवरी रेट बढ़ा
खाद्य मंत्री आर. कामराज का कहना है कि महानगर में पिछले दस दिनों में रिकवरी रेट में 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। 8 जून को खाद्य मंत्री आर कामराज को तीनों जोन में कोरोना संक्रमण रोकथाम की जिम्मेदारी दी गई थी। उस समय रिकवरी रेट 50.04 प्रतिशत था, लेकिन अब रिकवरी रेट बढकऱ 60.8 प्रतिशत हो गया है। केवल 32 प्रतिशत मरीजों का इलाज चल रहा है।
Published on:
01 Jul 2020 08:15 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
