19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तमिलनाडु के 20 जिलों में रेड अलर्ट, 23 जिलों के शिक्षण संस्थान बंद, चेन्नई में में जोरदार बारिश

सरकार ने शनिवार को 23 जिलों के शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
तमिलनाडु के 20 जिलों में रेड अलर्ट, 23 जिलों के शिक्षण संस्थान बंद, चेन्नई में में जोरदार बारिश

तमिलनाडु के 20 जिलों में रेड अलर्ट, 23 जिलों के शिक्षण संस्थान बंद, चेन्नई में में जोरदार बारिश

चेन्नई.

यहां शुक्रवार रात और शनिवार सुबह हुई भारी बारिश के कारण सिंगारा और चेन्नई में सडक़ों पर जलभराव हो गया और कई घरों में पानी भर गया। बारिश और उसके बाद आई बाढ़ ने शहर में सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। स्मार्ट सिटी में से एक चेन्नई समेत कई जिलों के लिए मौसम विभाग ने और बारिश की चेतावनी जारी की है। तमिलनाडु के 20 से अधिक जिलों में लगातार बारिश हुई। सरकार ने शनिवार को 23 जिलों के शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित किया है।

चेन्नई के कई इलाकों में पानी भर गया है और बाढ़ के कारण सबवे को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। सडक़ों पर पानी भर जाने के कारण कई जगहों पर ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया है। जिलों में कई एकड़ धान के खेत पानी में डूब गए जिससे फसलों को नुकसान पहुंचा है।

इस बीच मौसम विभाग ने चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम, चेंगलपेट, तेनकाशी, तिरुनेलवेली और तुत्तुकुुडी जिलों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने राज्यपाल आरएन रवि को भारी बारिश के कारण लोगों को होने वाली समस्याओं को कम करने के उपायों के बारे में जानकारी दी।