
Reddy first arrived after becoming CM, secretariat
नेल्लोर।राज्य के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने शनिवार को पहली बार मुख्यमंत्री पद के बाद सचिवालय में प्रवेश किया। सचिवालय के पहले ब्लॉक की पहली मंजिल पर सुबह मुख्यमंत्री पहुंचे। इस अवसर पर वेद पंडितों ने मंत्रोच्चार कर पूजा पाठ किया। इस कार्यक्रम में सीएस एलवीण्सुब्रमण्यम, डीजीपी गौतम सवांग और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के नेता उपस्थित हुए। इससे पहले मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी का मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियो द्वारा स्वागत किया गया।
बाद में मुख्यमंत्री ने सभी विभागों के सभी सचिवों को संबोधित किया। इस दौरान अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए रेड्डी ने कहा कि लोगों ने बहुत विश्वास के साथ इस सरकार को चुना है और अगर अधिकारी पूर्ण रूप से सहयोग करते हंै तो यहाँ जनता की सरकार बनकर राज्य के जनता की सेवा करेगी।
मुझे विश्वास है कि अधिकारी लोगों की इच्छाओं को पूरा करने के लिए पूरी क्षमता से काम करेंगे। उन्होंने कर्मचारियों के लिए 27 प्रतिशत आईआर की घोषणा की। इसके अलावा आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि करने की घोषणा की गई। कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री द्वारा उन्हें 27 प्रतिशत अंतरिम बिलिंग देने के निर्णय पर खुशी जाहिर की । मुख्यमंत्री ने कहा कि घोषणा पत्र में किए गए वादों पर अमल किया जाएगा।
Published on:
09 Jun 2019 11:04 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
