
Tirupati : ब्रह्मोत्सव सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा
तिरुपति. Tirupati के आगामी वार्षिक ब्रह्मोत्सव को देखते हुए संयुक्त निरीक्षण का कार्यक्रम तिरुमला Tirumala में किया गया। इस मौके पर सीवीएसओ गोपीनाथ जट्टी तथा तिरुपति अरबन के एसपी अन्बुराजन एवं टीटीडी विजिलेंस एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित थे। यह निरीक्षण चार मादा स्ट्रीट में किया गया। निरीक्षण के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उन स्थानों पर सुरक्षा बढ़ाई जाएगी जहां इसकी जरूरत है। उन स्थानों एवं पार्किंग एरिया की पहचान कर ली गई है। बैरिकेड्स एवं सुरक्षा उपाय संरचना खड़ी करने के किसी भी और सुधार का ध्यान रखा जाएगा। एडिशनल सीवीएसओ शिवकुमार रेड्डी, वीजीओ मनोहरन, प्रभाकर, एएसपी उमाशंकर राजू एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
पवित्रोत्सवं पोस्टर का विमोचन
तिरुपति. कोसुवरीपल्ली में वार्षिक पवित्रोत्सवंस पोस्टर का विमोचन किया गया। यह श्री प्रसन्ना वेंकट रमना स्वामी मंदिर से संबंधित है। गुरुवार को टीटीडी के प्रशासनिक भवन में जेईओ पी.बसंत कुमार ने इस पोस्टर का विमोचन किया। यह तीन दिवसीय फेस्टिवल 9 से 11 सितम्बर तक चलेगा। 8 सितम्बर को अंकुररपानम होगा। प्रत्येक शाम 6.00 बजे को विधि उत्सवं होगा। इस मौके पर डिप्टी इओ इल्लप्पा तथा मंदिर निरीक्षक साई चैतन्य उपस्थित थे।
Published on:
06 Sept 2019 04:04 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
