16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सडक़ों पर लगे जाम से परेशान वाहन चालक

लोगों में यह धारणा थी कि यदि ओल्ड जेल रोड और व्यासरपाडी रेलवे क्रासिंग पर फ्लाईओवर का निर्माण हो जाता है तो उत्तर चेन्नई के लोगों को हर...

2 min read
Google source verification
Road driver troubled by roads

Road driver troubled by roads

चेन्नई।लोगों में यह धारणा थी कि यदि ओल्ड जेल रोड और व्यासरपाडी रेलवे क्रासिंग पर फ्लाईओवर का निर्माण हो जाता है तो उत्तर चेन्नई के लोगों को हर दिन जाम की परेशानी से निजात मिल जाएगी। और घंटों की राह मिनटों में तय की जा सकेगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इन दोनों जगह फ्लाईओवर बनकर शुरू होने के बाद भी इस मार्ग पर जाम का सिलसिला पहले की तरह ही जारी है। फ्लाईओवर बनने से न तो जाम की स्थिति सुधरी है और न ही वाहन चालकों को राहत मिली है।

गौरतलब है कि बेसिन ब्रिज पर पहले भी लम्बा जाम लगता था और अभी भी लगता है। यहां लग रहे लगातार जाम के बारे में स्थानीय निवासियों और वाहन चालकों की प्रतिक्रिया कुछ इस तरह थी।


बेसिन ब्रिज की चौड़ाई बढ़े
महज दो किलोमीटर की दूरी के बीच दो फ्लाईओवर बनने के बाद भी जाम लगातार इसलिए लगता है क्योंकि बेसिन ब्रिज बहुत संकरा है। चारों तरफ से जब हजारों के संख्यामें गाडिय़ां बेसिन ब्रिज पर चढ़ती हैं तो उनको पूरी जगह नहीं मिल पाती, ऐसे में फ्लाईओवर जाम हो जाता है। इसे खत्म करने के लिए बेसिन ब्रिज की चौड़ाई बढ़ानी पड़ेगी।नंद कुमार सिंह, मूलकोत्तलम

दो मार्गों के वाहन बन रहे जाम का कारण

बेसिन ब्रिज और ओल्ड जेल रोड पर हमेशा जाम लगने का मुख्य कारण एलिफेंट गेट रोड से वाहनों का संचालन बंद होना है। पिछले दो सालों से एलिफेंट गेट रोड पर वाहनों का संचालन पूर्णरुपेण बंद किया हुआ है जिसके कारण मिंट, ब्रॉडवे, रायपुरम, मुलकोत्तलम, कोरुगपेट सरीखे इलाकों के छोटे बड़े वाहन जो एलिफेंट गेट से आवाजाही करते थे, उन सभी का संचालन अब बेसिनब्रिज से कराया जाता है। वाहनों की अधिकता से इस मार्ग पर भारी जाम लग जाता है, जिसे छूटने में बहुत समय लग जाता है।अमित कुमार जैन, व्यवसायी, ब्राडवे

नौकरीपेशा परेशान

यहां लगने वाले जाम के कारण हर दिन ऑफिस लेट पहुंचती हूं। पूरे महीने में वह दिन कभी नहीं आता जब यहां जाम नहीं लगता हो। कभी दस मिनट तो कभी घंटा भर, सुबहोशाम जाम लगना इस मार्ग की नियत बन गई है। इससे हम नौकरी पेशा लोगों को परेशानी भुगतनी पड़ती है।जी. भवानीदेवी, नौकरी पेशा, साहुकारपेट

पहले कम था अब बढ़ गया जाम

फ्लाईओवर की शुरुआत के बाद बेसिनब्रिज पर जाम में काफी कमी आ गई थी, लेकिन एलिफेंट गेट रोड को बिल्कुल बंद कर देने के कारण दोनों मार्गों के वाहनों की आवाजाही इसी मार्ग से कराई जाती है। वालटेक्स रोड से संचालित होने वाली एमटीसी की बसें भी अब बेसिन ब्रिज से ही संचालित होती हैं इसलिए यह मार्ग जाम से जूझ रहा है।आर दिवाकरण, दैनिक यात्री, शर्मानगर