19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चेन्नई

चेन्नई के निकट सिग्नल से छेड़छाड़ कर ट्रेन रोकी, यात्रियों के गहने व नगदी लूट लिए

- लुटेरों ने हैदराबाद, चारमीनार एक्सप्रेस ट्रेनों को बनाया निशाना

Google source verification

चेन्नई.

आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में रविवार-सोमवार दरम्यिानी रात सिगनल केबल में छेड़छाड़ कर ट्रेन रोकने के बाद लुटेरों का एक गिरोह ने चाकू की नोंक पर यात्रियों के सोने के गहने व नगदी लेकर चंपत हो गया। छह सदस्यों का इस गिरोह ने दो ट्रेनों को निशाना बनाया और कई यात्रियों से लूटपाट की। लूट रात 1.20 बजे से 1.50 बजे के बीच की गई। हालांकि लूटेरों ने किसी भी यात्रियों पर हमला नहीं किया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

सबसे पहले छह लुटेरों के गिरोह ने रविवार रात सिंगरायकोंडा और कवाली के बीच चेन्नई जाने वाली हैदराबाद एक्सप्रेस में यात्रियों से लूटपाट की। रेलवे पुलिस के मुताबिक, उन्होंने कथित तौर पर सिग्नल से छेड़छाड़ कर ट्रेन रोकी। लुटेरों ने एस2, एस4, एस5, एस6, एस7 और एस8 कोचों को निशाना बनाया और यात्रियों से सोने के आभूषणों सहित उनका कीमती सामान लूट लिया। इसके बाद गिरोह ने हैदराबाद-चेन्नर्ई चारमीनार एक्सप्रेस को निशाना बनाया, जिसमें उन्होंने एस1 और एस2 कोच में यात्रियों को लूट लिया। जब रेलवे पुलिस के जवानों ने लुटेरों को पकडऩे की कोशिश की तो उन्होंने पथराव कर दिया और भाग निकले। टे्रन के डा. एमजीआर चेन्नई सेंट्रन रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद यात्रियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। कवाली में रेलवे पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।