scriptशहीद की पत्नी को 3.80 लाख का चैक भेंट | Rs 3.80 lakh check for martyr's wife | Patrika News
चेन्नई

शहीद की पत्नी को 3.80 लाख का चैक भेंट

पुलवामा ब्लास्ट में हुए शहीद वसंत कुमार की पत्नी को ं जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाईजेशन की ओर से आर्थिक मदद दी गई…

चेन्नईJun 10, 2019 / 12:07 am

मुकेश शर्मा

Rs 3.80 lakh check for martyr's wife

Rs 3.80 lakh check for martyr’s wife

कोयम्बत्तूर।पुलवामा ब्लास्ट में हुए शहीद वसंत कुमार की पत्नी को ं जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाईजेशन की ओर से आर्थिक मदद दी गई।

कोयम्बत्तूर के आरएस पुरम में कार्यक्रम आयोजित किया गया। केरल के जिला वायनाड के कलपट्टा निवासी शहीद वसंत कुमार की पत्नी शीना को संस्था के कोयम्बत्तूर चैप्टर की ओर से ३.८० लाख का चैक दिया गया। चेक संस्था के पदाधिकारियों ने सौंपा।

राजस्थान पत्रिका से बातचीत में शहीद की पत्नी शीना ने बताया कि उन्हें सरकार व सामाजिक संस्थाओं की ओर से की गई आर्थिक सहायता बल मिला। पुलवामा हमले में उनके पति वसंत कुमारके चले जाने के बाद भी उनके देशभक्ति के जज्बे में कमी नहीं आई। वह अपने बच्चे को भी सेना में ही भेजने की इच्छा रखती हैं।

छह साल का पुत्र अमरदीप व नौ साल की पुत्री अनामिका भी अपनी माता के साथ यहां पहुंची थी। वसंत कुमार २८ बटालियन में तैनात थे। उनका विवाह करीब नौ वर्ष पूर्व हुआ था। वाणिज्य में स्नातक व कम्प्यूटर डिप्लोमा की डिग्री हासिल की है। उन्हेंं राज्य सरकार के पशु पालन विभाग में नौकरी मिल गई है। शहीद परिवार को सम्मानित करने व सैनिक परिवार की चिंता करने का जज्बा देश में कायम है यह खुशी की बात है।

जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाईजेशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शहीद वंसत कुमार की पत्नी शीना को मंच पर बुलाया तो हॉल में मौजूद सभी सदस्यों ने कुर्सी खड़े होकर उनका सम्मान किया। इससे पहले संस्था पदाधिकारियों संरक्षक इंदरचंद कोठारी,संस्था अध्यक्ष कैलाश चंद जैन,पवन कोठारी आदि सदस्यों ने शहीद की पत्नी शीना को ३.८० लाख रुपए का चैक सौंपा। इससे पूर्व संस्था की ओर से गत दो जून को शहीद सुब्रह्मणयम की पत्नी कृष्णा वेणी को भी चैक सौंप था।

Hindi News / Chennai / शहीद की पत्नी को 3.80 लाख का चैक भेंट

ट्रेंडिंग वीडियो