
Samples from sweet vendors here
सूरत।रक्षाबंधन को लेकर हरकत में आए मनपा के खाद्य विभाग की कार्रवाई तीसरे दिन भी जारी रही। टीम ने गुरुवार को अठवा जोन के अंतर्गत घोड़दौड़ रोड और पार्ले प्वॉइंट क्षेत्र के मिठाई विक्रेताओं के यहां जांच की। खाद्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि सुबह अलग-अलग टीम बनाकर घोड़दौड़ रोड और पार्ले प्वॉइंट क्षेत्र में मिठाई की दुकानों पर जांच की गई। मिलावट की आशंका को लेकर इन दुकानों से नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए। रिपोर्ट में यदि मिलावट का खुलासा होता है तो इन दुकानों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि त्योहारों के समय मिठाई और नमकीन विक्रेता मिलावट करते हैं। रक्षाबंधन को ध्यान में रखते हुए खाद्य विभाग की ओर से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जांच शुरू की गई है।
महिला पार्षद और उसके पिता घर से हुए गायब
निर्माण कार्य में दखल नहीं देने के एवज में बिल्डर से रिश्वत के मामले में फंसी महिला पार्षद और उसके पिता गुरुवार को भी घर से गायब मिले। दोनों के मोबाइल फोन भी बंद हैं। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के सूत्रों का कहना है कि गुरुवार को सैयदपुरा निवासी मनपा के वार्ड नम्बर ११ की पार्षद नेन्सी सुमरा और उसके पिता मोहन सुमरा से मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन दोनों के फोन बंद मिले। उनके निवास पर टीम भी भेजी गई, लेकिन दोनों नही मिले। मोहन सुमरा की पत्नी ने बताया कि वह घर पर नहीं है।
वह कहां है, इसकी उसे कोई जानकारी नहीं है। ५५ हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़े गए नेन्सी के भाई प्रिंस उर्फ विक्की से उन दोनों की पूरे प्रकरण में भूमिका के बारे में पूछताछ शुरू कर दी गई है। आरोप है कि मोहन सुमरा ने एक बिल्डर से निर्माण कार्य में दखल नहीं देने के एवज में ७५ हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी।
वार्ड नम्बर ११ में दो स्थानों पर निर्माण कार्य करवा रहे बिल्डर को फोन कर मंगलवार सुबह उसने मिलने बुलाया था। उससे २० हजार रुपए उसी वक्त ले लिए गए थे। शेष ५५ हजार रुपए शाम तक देने के लिए कहा था। बिल्डर के मित्र की शिकायत पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जाल बिछाया और सैयदपुरा वाव शेरी में स्कूटर पर रुपए लेने आए नेन्सी के भाई प्रिंस को गिरफ्तार कर लिया था। एसीबी ने मोहन के घर पर भी दबिश दी थी, लेकिन वह नहीं मिला। एसीबी ने बुधवार को प्रिंस को अदालत में पेश कर सात दिन के रिमांड पर लिया था।
Published on:
09 Oct 2018 09:34 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
