
सौराष्ट्र तमिल संगम 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' की दिशा में महत्वपूर्ण कदम: मेघवाल
चेन्नई.
सौराष्ट्र तमिल संगम कार्यक्रम के तहत सोमवार को पथिका मैदान ऑडिटोरियम में तमिलनाडु के लोगों के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में केंद्रीय संसदीय कार्य एवं संस्कृति मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल, वन एवं पर्यावरण मंत्री मुलूभाई बेरा, गृह मंत्री हर्षभाई सांघवी भी उपस्थित थे।तमिलों से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने वणक्कम की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यहां आने वाला हर तमिल बंधु हमारे लिए वीआईपी है। रामनाथपुरी जिले के परमकुडी में विश्वविद्यालय बनाने के आपके अनुरोध से पता चलता है कि आपकी शिक्षा में रुचि है, जो सराहनीय है। मंत्री ने कहा मैंने शिवगंगा सहित आसपास के क्षेत्र का दौरा किया है, इसलिए मैं आपकी भावनाओं को समझता हूं और केंद्र सरकार की मदद से हम इस शिक्षा बाधा को दूर करने के लिए संयुक्त प्रयास करेंगे।
बातचीत के दौरान तमिलनाडु सहित पूरे देश में गुजरात के विकास मॉडल को लागू करने के बारे में एक तमिल बंधु के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा इसके लिए हम सभी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक मजबूत और शक्तिशाली नेतृत्व के तहत एकता और भाईचारे की भावना के साथ एक संयुक्त प्रयास करना होगा। सौराष्ट्र तमिल संगम 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' के निर्माण की दिशा में एक बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है।
Published on:
25 Apr 2023 11:54 am
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
