
VIDEO: रेत खनन घोटाला मामले में मुख्य लोक अभियंता मूत्थय्या से दूसरे दिन भी पूछताछ जारी
चेन्नई.
तमिलनाडु जल संसाधन विभाग के प्रधान मुख्य अभियंता मूत्थय्या से लगातार दूसरे दिन भी पूछताछ की जा रही है। इससे पहले सोमवार को रेत उत्खनन घोटाले की जांच के लिए प्रवर्तन विभाग कार्यालय में उपस्थित हुए। जल संसाधन विभाग के माध्यम से तमिलनाडु में 25 से अधिक रेत खदानें संचालित हो रही हैं। बालू उत्खनन और वाहनों पर लोडिंग का ठेका निजी कंपनियों को दिया गया है।
प्रधान मुख्य अभियंता मूत्थय्या पर आरोप है कि निजी कंपनियों की धोखाधड़ी से सरकार को 250 करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ। इस आरोप के आधार पर प्रवर्तन अधिकारियों ने पिछले अक्टूबर में इस संबंध में जांच की। जांच में पता चला कि अत्यधिक रेत खनन से सरकार को सैकड़ों करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है। इसके बाद प्रवर्तन अधिकारियों ने तमिलनाडु में तिरुवल्लूर, विल्लुपुरम, नामक्कल, करुर, तिरुचि, तंजावुर, पुदुकोट्टै में छापेमारी की और संबंधित विभाग के अधिकारियों और ठेकेदारों से पूछताछ की। इसी सिलसिले में प्रधान मुख्य अभियंता मूत्थय्या दूसरे दिन ईडी कार्यालय पहुंचे।
प्रवर्तन अधिकारियों ने ड्रोन और डिजिटल उपकरणों का उपयोग कर विभिन्न जिलों में खदानों में निरीक्षण किया और अधिकारियों ने बैलगाडिय़ों द्वारा लाई गई रेत की माप और बिक्री मूल्य का सीधे निरीक्षण और जांच की। जांच के दौरान सैकड़ों करोड़ रुपए के अवैध रेत खनन की बात सामने आई। इसके बाद प्रवर्तन विभाग ने संबंधित अधिकारियों को जांच के लिए उपस्थित होने के लिए समन भेजा।
Published on:
21 Nov 2023 02:55 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
