
seminar
एम.ओ.पी. वैष्णव महिला महाविद्यालय के द हिंदी लिटरेचर क्लब मंजरी के तत्वावधान में हिन्दी साहित्य और भक्ति काल विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। छात्राओं को हिन्दी साहित्य में रूचि और ज्ञानवर्धन के लिए इसका आयोजन किया गया। विशेष रूप से भक्तिकालीन संत साहित्य पर गहन विचार विमर्श हुआ। विषय विशेषज्ञ के रूप में पैट्रीशियन कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ.रविता भाटिया ने व्याख्यान में हिंदी साहित्य और भाषा के निर्माण में प्रमुख योगदान देने वाले कवियों के विस्तृत ऐतिहासिक विवरण दिए। भक्ति कालीन संत काव्य पर पावर प्वाइंट प्रस्तुति के माध्यम से विस्तारपूर्वक व्याख्यान दिया गया। एमओपी वैष्णव कॉलेज की छात्राओं ने व्याख्यान में रुचि दिखाई। कार्यक्रम का प्रारंभ ईश वंदना से हुआ। अतिथि का शॉल और स्मृति चिह्न से सम्मान किया गया। मंजरी क्लब की अध्यक्ष राधिका रंगा ने स्वागत भाषण दिया। एम.ओ.पी. वैष्णव कॉलेज के हिंदी विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ. लावण्या ने सभी का धन्यवाद किया। हिन्दी विभाग की अध्यक्ष डॉ. सुधा त्रिवेदी के नेतृत्व में कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्रधानाचार्य डॉ ललिता बालकृष्णन ने विभागाध्यक्ष डॉ सुधा त्रिवेदी, डॉ लावण्या, अतिथि व्याख्याता डॉ रविता भाटिया और हिंदी साहित्य क्लब मंजरी के सभी सदस्यों को कार्यक्रम की सफलता के लिए बधाई दी।
Published on:
29 Sept 2022 09:16 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
