27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चेन्नई

देखें वीडियो: तमिलनाडु के वित्त मंत्री पीटीआर पलनीवेल त्यागराजन की कार पर फैंकी चप्पल

जम्मी कश्मीर के रजौरी में आंतकियों से जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के परगल में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए लक्ष्मणन को श्रद्धांजलि देने जा रहे थे।

Google source verification

मदुरै.

मदुरै में भाजपा पार्टी के सदस्यों ने राज्य के वित्त मंत्री पीटीआर पलनीवेल त्यागराजन की कार पर उस वक्त चप्पल फैंकी जब वे जम्मी कश्मीर के रजौरी में आंतकियों से जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के परगल में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए लक्ष्मणन को श्रद्धांजलि देने जा रहे थे। लक्ष्मणन का पार्थिव शरीर शनिवार को मदुरा पहुंचा।

लक्ष्मणन (24) तमिलनाडु के मदुरै जिले के थुमुकुंडु स्थित पादुपट्टी के रहने वाले है। मुठभेड़ में शहीद होने की खबर आने के बाद लक्ष्मणन का गृहनगर शोक में डूब गया। थुमुकुंडु पंचायत के एक स्थानीय किसान आर. के. मुकुंदसामी ने कहा, लक्ष्मणन और उनके जुड़वां भाई रामर मेहनती युवा थे और दोनों सेना में शामिल होना चाहते थे। लक्ष्मणन ने बी. कॉम किया, जबकि रामर ने बीबीए किया। लक्ष्मणन जहां 2019 में सेवा में आए और सेना में शामिल हो गए थे, वहीं रामर परिवार की खेती की देखभाल कर रहे हैं।