दक्षिण रेलवे ने यात्रियों की बढ़ी हुई संख्या को यात्रा सुविधा मुहैया कराने के लिए मंगलौर सेंट्रल तथा हरिद्वार के बीच सुपरफास्ट विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है। ट्रेन नम्बर 06687 मंगलौर सेंट्रल से दो अप्रेल को 22.30 बजे रवाना होकर 4 अप्रेल को 19.00 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन नम्बर 06688 हरिद्वार से 7 अप्रेल को 21.00 बजे रवाना होकर 9 अप्रेल को 20.00 बजे मंगलौर सेंट्रल पहुंचेगी। इस ट्रेन में 3 एसी थ्री टायर, 13 स्लीपर क्लास तथा 2 लगेज सह ब्रेक वैन कोच होंगे। यह ट्रेन उडुपी, कुन्डापूरा, भटकल, करवार, मडगांव, रत्नागिरि, पनवेल, वसई रोड, वड़ोदरा, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, निजामुद्दीन, मेरठ सिटी तथा रुडकी में रुकेगी। ट्रेन नम्बर 06687 मंगलौर सेंट्रल-हरिद्वार सुपरफास्ट विशेष ट्रेन के लिए अग्रिम आरक्षण 29 मार्च को शुरू होगा।