17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रीयल एस्टेट, स्टार्टअप एवं फंडिंग तथा रिटेल पर विशेष चर्चा

महानगर के माहेश्वरी समाज का संगठन एम सर्किल चेन्नई द्वारा हाल ही बिजनेस बाजार नामक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। अडयार पार्क स्थित...

2 min read
Google source verification
Special discussion on real estate, startup and funding and retail

Special discussion on real estate, startup and funding and retail

चेन्नई।महानगर के माहेश्वरी समाज का संगठन एम सर्किल चेन्नई द्वारा हाल ही बिजनेस बाजार नामक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। अडयार पार्क स्थित होटल क्राउन प्लाजा होटल में आयोजित हुई इस प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री राम ग्रुप के चेयरमैन आर. तंगराजन विशिष्ट अतिथियों लाइफ सेल के चेयरमैन अभयकुमार श्रीश्रीमाल व झवर ग्रुप के डायरेक्टर जेके झवर की उपस्थिति में किया। 2012 में निर्मित इस संगठन द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी का उद्देश्य था बिजनेस और इसके नेटवर्क को बढ़ाना तथा यह बताना कि किस तरह इसके लिए संपर्क बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा लोगों को एक मंच पर लाकर उनको व्यापार की बारीकियों की जानकारी प्रदान करना।

बिजनेस बाजार के कन्वीनर रवि लड्ढा ने बताया कि प्रदर्शनी के दौरान सेमिनार का भी आयोजन हुआ जिसमें रीयल एस्टेट, स्टार्टअप एवं फंडिंग तथा रिटेल पर विशेष चर्चा हुई। इसमें बड़ी संख्या में अनेक क्षेत्रों के बिजनेसमैन ने हिस्सा लेकर सुझाव दिए।

राज्य में उत्साह से मनाया तमिल नववर्ष

तमिलनाडु में शनिवार को लोगों ने हर्षोल्लास से तमिल नववर्ष मनाया। लोग नए कपड़े पहनकर ईश्वर का आशीर्वाद लेने मंदिर गए। लोगों ने एक-दूसरे को पुदुवर्षम बोलकर नए साल की शुभकामनाएं दी।
तमिल माह चितिरै के पहले दिन नए साल का जश्न मनाया जाता है जो सामान्यतया प्रति वर्ष 13 या 14 अप्रैल को पड़ता है।

नए वर्ष के दिन घरों के दरवाजे के बाहर कोलम (रंगोली) सजाई गई और आम्र पल्लव दरवाजे पर टांगे गए। लोग अपने आसपास और रिश्तेदारों से मिलकर नववर्ष की बधाई देते हैं। चेन्नई में मईलापुर निवासी मुरलीधरन ने बताया पुदुवर्षम के दिन हम सुबह जल्दी उठे और परिजनों के साथ मंदिर जाकर भगवान के दर्शन किए।

मईलापुर में कपालीश्वर एवं पार्थसारथी मंदिरों में सुबह से ही लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई। यहां भगवान के दर्शन करने आए मुरुगन ने बताया कि आज का दिन हमारे यानी तमिल लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण है।

महिलाओं ने घर में वड़ा, पायसम (खीर) और अन्य पकवान बनाए। इस दिन का खास पकवान मैंगो पच्चिडी है जिसे नीम के फू लों, आम, हरी मिर्च, नमक और इमली डालकर बनाया जाता है। पेरम्बूर निवासी गृहिणी यशोदा ने बताया कि नववर्ष के दिन सुबह से घर में पकवान बनने शुरू हो जाते हंै। श्रीलंका, मलेशिया समेत जहां भी तमिल बसे हैं वे भी पूरे उत्साह के साथ नए साल मनाते हैं।