18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तमिलनाडु केे मुख्यमंत्री स्टालिन अस्पताल में भर्ती

  कोविड से संबंधित लक्षणों की जांच के लिए

2 min read
Google source verification
Stalin hospitalised to examine Covid-related symptoms

Stalin hospitalised to examine Covid-related symptoms

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को कोविड से संबंधित लक्षणों की जांच के लिए चेन्नई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल ने एक विज्ञप्ति में कहा, मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को कोविड से संबंधित लक्षणों की जांच के लिए कावेरी अस्पताल चेन्नई में भर्ती कराया गया है।
स्टालिन मंगलवार को कोविड-19 पॉजिटिव हो गए थे। वे होम आइसोलेट थे। एक ट्वीट में उन्होंने कहा, आज मैं थका हुआ महसूस कर रहा हूं। परीक्षण में उनके कोविड-19 पॉजिटिव की पुष्टि हुई थी। मुख्यमंत्री ने आमजन से मास्क पहनने, समय पर टीका लगवाने की अपील की।
तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने सीएम स्टालिन के जल्द स्वस्थ होने की कामना की थी। राज्यपाल रवि ने स्टालिन को लिखे पत्र में कहा, मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य और शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

...................

नकदी की कमी से जूझ रहा तमिलनाडु चाय बागान निगम
तमिलनाडु चाय बागान निगम लिमिटेड गहरे वित्तीय संकट में है। 1968 में तत्कालीन मुख्यमंत्री एम करुणानिधि ने गुडलुर, कुन्नूर, कोटागिरी (नीलगिरी) और वालपराई (कोयम्बत्तूर) में स्थापित किया था। निगम ने चाय की खेती को 10,000 से 5,000 एकड़ तक कम करने और उत्पादन और अन्य लागतों को कम करने का फैसला किया है। निगम का वित्तीय संकट हाल ही में सामने आया जब गुडलुर में चाय की पत्ती तोड़ने में शामिल 500 से अधिक अस्थायी श्रमिकों को दो महीने में निकाल दिया गया। कर्मचारी और उनका संघ निगम के फैसले के खिलाफ हैं, जहां 4,500 लोग कार्यरत हैं, जिनमें स्थायी कर्मचारी भी शामिल हैं। कर्मचारियों का कहना है कि निगम को समय पर वेतन देने में दिक्कत हो रही है। सूत्रों के मुताबिक निगम ने पिछले 15 से 20 साल में सिर्फ तीन साल में मुनाफा कमाया है। 1997-98, 1998-99 और 2020-21 में इसने क्रमश: 30 करोड़ रुपए, 35 करोड़ रुपए और 7 करोड़ रुपए का लाभ कमाया। वन विभाग को लीज राशि और बैंक ऋण को छोड़कर निगम का संचित घाटा लगभग 240 करोड़ रुपए है।