
स्टालिन ने दो इंटरेक्टिव वेब पोर्टल व फ्री टू यूज तमिल भाषा सॉफ्टवेयर किया लांच
चेन्नई. मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा विकसित ई-मुनेत्रम और आईटी नानबन नामक दो वेब पोर्टलों का उद्घाटन करने के साथ ही दो तमिल कंप्यूटिंग सॉफ्टवेयर कीजड़ी की बोर्ड और तमिझी तमिझीनयम यूनिकोड कनवर्टर जारी किए। यहां राज्य सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने पोर्टल शुरू किया। पहला पोर्टल ई-मुनेत्रम एक ऐसा मंच है जो तमिलनाडु की सभी प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की सुविधा प्रदान करेगा।
दूसरा आईटी नानबन राज्य सरकार को आईटी उद्योग के साथ जोडऩे का काम करेगा। यह पहल तमिलनाडु में सभी आईटी और आईटीईएस कंपनियों को राज्य सरकार के साथ बातचीत करने और नीति निर्धारण निर्णयों में योगदान करने में सक्षम बनाएगी। ई मुनेत्रम पोर्टल में अनुबंध की तारीख, प्रारंभ तिथि, लागत अनुमान, मासिक आधार पर वित्तीय और भौतिक दोनों मानकों पर परियोजना की प्रगति, स्थान डेटा और जीआईएस परतें समेत अन्य प्रमुख विवरण होंगे।
पोर्टल विभागों के प्रमुखों को समय समय पर प्रगति को उद्यतन करने और महत्वपूर्ण मुद्दों को चिह्नित करने की अनुमति देगा। कंपनियां आईटी विभाग द्वारा जारी सभी आईटी नीतियों, जीओ और निविदाओं तक पहुंच सकती हैं। उसके बाद विभाग इन फीडबैक और चिंताओं का समाधान निकालने में मदद करेगा। कंपनियों को सरकार द्वारा किए जा रहे सभी नवीनतम समाचारों और प्रासंगिक कार्यो के बारे में ईमेल के माध्यम से सूचित किया जाएगा और संभावित व्यावसायिक अवसरों पर भी अपडेट किया जाएगा।
इसके अलावा कीजड़ी की बोर्ड और तमिझी तमिझीनयम कीबोर्ड जैसे दो सॉफ्टवेयर तमिल 99 कीबोर्ड, फोनेटिक कीबोर्ड और पुराने टाइपराइटर कीबोर्ड सहित तीन प्रकार के कीबोर्ड के साथ काम करेगा। तमिझी तमिझीनयम यूनिकोड कनवर्टर टेक्स, फाइल और फोल्डर को कनवर्ट करेगा। सचिवालय में मुख्यमंत्री के साथ आईटी मंत्री टी. मानो तंगराज, मुख्य सचिव वी. इरैअन्वू, आईटी सचिव नीरज मित्तल और ई गवर्नमेंस के निदेशक के. विजेन्द्र समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Published on:
22 Oct 2021 06:00 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
