17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डीएमके युवा विंग के पद से हटे स्टालिन

डीएमके का कार्यकारी अध्यक्ष बनने के दो दिन बाद एम. के स्टालिन ने शुक्रवार को पार्टी युवा विंग के सचिव

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mukesh Kumar Sharma

Jan 06, 2017

chennai

chennai

चेन्नई।डीएमके का कार्यकारी अध्यक्ष बनने के दो दिन बाद एम. के स्टालिन ने शुक्रवार को पार्टी युवा विंग के सचिव पद से इस्तीफा दे दिया। सूत्रों के अनुसार पूर्व मंत्री एम.पी सामीनाथन युवा विंग के नए सचिव होंगे। पार्टी के महासचिव के. अन्बझगन द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि स्टालिन के पास युवा विंग नेता का पद अतिरिक्त रूप से था।
इस पद का कार्यभार वेल्लैकोईल एम. पी सामीनाथनको सौंपा गया है और एस. पी. चंद्रशेखर युवा विंग के संयुक्त सचिव होंगे। साथ ही उन्होंने सभी पार्टी पदाधिकारियों से आग्रह किया कि वे नए अधिकारियों को अपना सहयोग प्रदान करें।

गौरतलब है कि स्टालिन करीब 33 सालों से पार्टी के युवा विंग के नेता थे। वे 1984 में पार्टी की युवा इकाई के प्रमुख बने थे। बुधवार को डीएमके महापरिषद की बैठक में स्टालिन को डीएमके का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था। जिसके बाद उन्होंने युवा विंग के नेता के पद से इस्तीफा दे दिया।

डीएमके का केंद्र से आग्रह

चेन्नई. डीएमके कार्यकारी अध्यक्ष एम. के. स्टालिन ने शुक्रवार को केंद्र से आग्रह किया कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को मदुरै के कीलाड़ी स्थित संगमकालीन क्षेत्र में आगे की खुदाई जारी रखने की अनुमति प्रदान करें। केंद्रीय संस्कृति मंत्री महेश शर्मा को भेजे पत्र में स्टालिन ने कहा कि एएसआई द्वारा साइट पर खुदाई रोकने सेे तमिलनाडु के लोग काफी निराश हैं।

उन्होंने कहा कि पिछले साल मार्च में खुदाई के दौरान लाल ईंट की दीवार, मिट्टी के बर्तन, गहने, हड्डी से निर्मित उपकरण, लोहे के अवशेष, सिरेमिक टाइल सहित तमिल शिलालेख प्राप्त हुए थे। लेकिन बाद में एएसआई को खुदाई जारी रखने और कोष प्रदान करने से मना कर दिया गया जिसके बाद काम बंद हो गया। उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार लोगों की भावनाओं को समझेगी और यह कार्य फिर से शुरू होगा।