
state law and order condition out of control- bjp state president
चेन्नई. तमिलनाडु भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डा. तमिलइसै सौंदरराजन ने राज्य की मौजूदा कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए शनिवार को कहा कि तमिलनाडु में कानून व्यवस्था बिल्कुल ही सरकार के नियंत्रण में नहीं है। राज्य के विकास के लिए भाजपा एकमात्र विकल्प है। उन्होंने राज्य के उपमुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम के उस बयान का खंडन किया है जिसमें उपमुख्यमंत्री ने कहा था कि राज्य की शासन व्यवस्था बेहतर है, और अन्य राज्यों की तुलना में तमिलनाडु स्वर्ग के समान है। इसी के जवाब में भाजपा नेता ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि जब डॉन बीनू सरीखे अपराधी अस्त्र-शस्त्र लेकर सैकड़ों गुर्गों के साथ महानगर में बर्थ डे पार्टी मनाते हैं फिर भी सरकार यह क्यों कह रही है कि राज्य में कानून व्यवस्था स्वर्ग के समान है।
कानूनी सलाहकारों से लेनी चाहिये सलाह
उन्होंने उपमुख्यमंत्री के इस बयान का भी खंडन किया जिसमें उन्होंने कहा था कि तमिलनाडु में क्षेत्रीय पार्टी का ही शासन रहेगा। यहां पर राष्ट्रीय पार्टी की दाल नहीं गलने वाली है, इसके जबाव में उन्होंने कहा कि तमिलनाडु का अधिकारों की रक्षा यदि कोई कर सकता है तो एकमात्र पार्टी भाजपा ही है। कावेरी के पानी में हिस्सेदारी घटाने के सवाल के जबाव में उन्होंने का कि राज्य सरकार को कानूनी जानकारों से सलाह लेकर अपनी मांग जारी रखनी चाहिए। जो तमिलनाडु के लोगों के जीवन के लिए बेहतर होगी।
जहाजरानी राज्य मंत्री ने कही थी राज्य में कट्टरपंथी ताकतों के बोलबाले की बात
यहां गौरतलब है कि कुछ दिना पहले कोयम्बत्तूर में एक सभा में केंद्रीय जहाजरानी राज्य मंत्री पोन राधाकृष्णन ने कहा था कि तमिलनाडु भी अब कट्टरपंथियों का अड्डा बनता जा रहा है। राज्य में कानून व्यवस्था बदहाल है और राज्य के मुख्यमंत्री खामोश बैठे हुए हैं। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा पिछले कुछ वर्षों में कट्टरपंथी ताकतें राज्य में सक्रिय हुई हैं। इससे राज्य की व्यवस्था को चौपट करने का प्रयास किया जा रहा है।
Published on:
17 Feb 2018 08:03 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
