11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

नीट में असफल छात्रा ने की खुदकुशी

तमिलनाडु में नीट मसला एक बार फिर फन उठाता दिख रहा है। तिरुपुर जिले के वेंलियांनगकाडु गांव में १७ वर्षीय छात्रा एस. ऋतुश्री ने आत्महत्या कर...

less than 1 minute read
Google source verification
Student fails to take suo motu

Student fails to take suo motu

चेन्नई।तमिलनाडु में नीट मसला एक बार फिर फन उठाता दिख रहा है। तिरुपुर जिले के वेंलियांनगकाडु गांव में १७ वर्षीय छात्रा एस. ऋतुश्री ने आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि वह राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) में असफल हो जाने से परेशान थी। नीट परीक्षा के नतीजे घोषित होने के दो घंटे बाद ही छात्रा ने पंखे से झूलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने बुधवार को नीट के परिणाम की घोषणा की है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि छात्रा ने १२वीं की परीक्षा में ९८ प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे लेकिन, नीट परीक्षा में अच्छी रैंक नहीं मिलने के बाद वह इतनी आहत हो गई कि खुदकुशी कर ली।

दो साल पहले भी अरियालुर जिले की एक दलित लडक़ी अनिता ने नीट में कम अंक मिलने पर आत्महत्या कर ली थी, जिसपर राजनीतिक विवाद पैदा हो गया था। राज्यभर में नीट के खिलाफ प्रदर्शन हुए थे और राज्य के विद्यार्थियों ने लम्बे समय तक नीट का विरोध किया था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि ऋतुश्री तिरुपुर जिले के वेंलीयांगकाडु की रहने वाली थी। सूत्रों के अनुसार मेडिकल सीट के लिए छात्रा नीट में अच्छे रैंक से पास नहीं होने के कारण क्षुब्ध थी। ऋतुश्री ने १२वीं कक्षा में ५०० में ४९० अंक प्राप्त किए थे जो ९८ प्रतिशत था। पुलिस के अनुसार छात्रा ने साड़ी बांधकर पंखे से फंदा लगा लिया। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया। तिरुपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा।