
राष्ट्रीय हैंडलूम दिवस पर रैंप पर उतरे विद्यार्थी
कोयम्बत्तूर. हिन्दुस्तान कला एवं विज्ञान कॉलेज में राष्ट्रीय हैंडलूम दिवस पर फैशन शो का आयोजन किया गया। फैशन शो में विभिन्न कॉलेजों के 8 विद्यार्थियों ने भाग लिया। आयोजक भारतीय जनता पार्टी की राज्य महासचिव वानती श्रीनिवासन ने कहा कि आयोजन का उद्देश्य हैंडलूम को युवाओं में लोकप्रिय बनाना है। हैंडलूम दिवस के मौके पर कलक्टर कार्यालय में भी प्रदर्शनी व बिक्री का आयोजन किया गया।
'सृजनÓ की ओर से प्रतियोगिताओं का आयोजन 12 को
कोयम्बत्तूर. साहित्य, संस्कृति व राष्ट्रीयता को समर्पित संस्था 'सृजनÓ के तत्वावधान में स्वतंत्रता दिवस व आगामी हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में 12 अगस्त को विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। राजस्थानी संघ के मिनी सभागार में निबंध प्रतियोगिता, आशु भाषण, काव्यपाठ, शीर्षक लेखन, व्याकरण संशोधन, समूह गान आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
नमस्कार महामंत्र का जाप 12 को
कोय बत्तूर. आचार्य आनंद ऋषि व उपाध्याय केवलमुनि की जयंती के उपलक्ष्य में रविवार को ओपनकारा स्ट्रीट स्थित स्थानक भवन में सामूहिक एकासन व सहजोड़े जाप का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर प्रात: नौ बजे से नमस्कार महामंत्र का जाप होगा।
तिरुचि हवाई अड्डे पर मिलीभगत से हो रही तस्करी ,कस्टम अधीक्षक के आवास पर सीबीआई का छापा
कोय बत्तूर. सीबीआई ने मंगलवार को तिरुचनापल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तैनात कस्टम विभाग के अधीक्षक के आवास पर छापा मार कर कुछ दस्तावेज बरामद किए हैं।
सीबीआई को शक है कि हवाई अड्डे पर सोने व अन्य कीमती सामानों की तस्करी में कस्टम विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत है।इसी संदेह में कस्टम अधीक्षक को सुबह सीबीआई टीम पकड़ कर ले गई। अधीक्षक का आवास कोविईपुदुर में एस रामाकृष्णन अपार्टमेंट में है। टीम ने यहां लगातार छानबीन की और उसके हाथ कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज लगे हैं।इससे पहले सोमवार को सीबीआई ने तस्करी के मामले में एयरपोर्टसे १९ लोगों को गिर तार किया था। इनमें छह कस्टम अधिकारी भी शामिल हैं। आरोप है कि कस्टम अधिकारी तस्करों से मिले हुए हैं और आपसी मिली भगत से यहां सोने व अन्य कीमती सामान की तस्करी की जा रही है।
Published on:
09 Aug 2018 02:06 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
