13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बच्चों में संस्कारों का भी बीजारोपण होना जरूरी

राजपुरोहित बाल संस्कार शाला का वार्षिकोत्सव हाल ही साहुकारपेट स्थित एसएस वैष्णव हायर सेकंडरी स्कूल में हुआ। मुख्य अतिथि ग्रेटर चेन्नई (पश्चिम क्षेत्र)

2 min read
Google source verification
Suggests should also be planted in children

Suggests should also be planted in children

चेन्नई।राजपुरोहित बाल संस्कार शाला का वार्षिकोत्सव हाल ही साहुकारपेट स्थित एसएस वैष्णव हायर सेकंडरी स्कूल में हुआ। मुख्य अतिथि ग्रेटर चेन्नई (पश्चिम क्षेत्र) के संयुक्त पुलिस आयुक्त संतोष कुमार एवं विशिष्ट अतिथि राजपुरोहित ट्रस्ट खेतेश्वर भवन (समुद्र मुदली) के उपचेयरमैन भंवरलाल राजपुरोहित एवं ट्रस्ट के विनोदकुमार बावली थे। समारोह की शुरुआत सरस्वती पूजा एवं दीप प्रज्वलन से हुई। संस्था द्वारा अतिथियों का अभिनंदन किया गया।

इस मौके पर रवीना एंड गु्रप द्वारा राजस्थानी गीत पेश किए गए। घूमर गीत पर नन्ही बालिका किंजल ने नृत्य कर वाहवाही बटोरी। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा आज के इस भौतिक युग में संस्कार शाला का संचालन होना अत्यंत आवश्यक है। बच्चों में शिक्षा के साथ ही संस्कारों का भी बीजारोपण होना चाहिए। संस्कारों के बिना शिक्षा अधूरी है। उन्होंने बच्चों को सम्मानित भी किया। संचालन खुशी, हेमलता, निकिता व हंसराज ने किया एवं धन्यवाद नंदकिशोर ने ज्ञापित किया। समारोह में बगसिंह बागरा, रमेशसिंह, प्रभुराम, शंकरलाल, नारायणसिंह, शिवसिंह महेंद्रसिंह, जालमसिंह, प्रवीण आदि भी उपस्थित थे।

समाज में साहित्य का महत्वपूर्ण स्थान

वेलूर. तंदै पेरियार प्रधान पुस्तकालय में रविवार को सात दिवसीय पुस्तकालय जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम की शुरुआत हुई। मुख्य अतिथि कर व वाणिज्य मंत्री के.सी.वीरमणि एवं विशेष अतिथि श्रम कल्याण मंत्री डॉ. निलोफर कबील ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस मौके पर वाणिज्य मंत्री ने कहा समाज में साहित्य का महत्वपूर्ण स्थान है। पुस्तकें मनुष्यों की सच्ची दोस्त कहलाती हैं।

पुस्तकालय के कारण विद्यार्थियों से लेकर आमजन को पढ़ाई के साथ नई नई जानकारी प्राप्त करने का भी मौका मिलता है। इसीलिये राज्य की हर पंचायत में एक पुस्तकालय खोला गया है। इस मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में कलक्टर रामण, सांसद को. हरि, विधायक रवि, लोकनाथन, पुस्तकालय अधिकारी आनंदन सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

स्वागत महोत्सव २६ को

अमृतवाणसी सत्संग मंडल के तत्वावधान में भगवान राम एवं जानकी के विवाह के उपलक्ष्य में आगामी २६ नवम्बर को स्वागत महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। साहुकारपेट में वेंकटरायन स्ट्रीट स्थित मंडल प्रांगण में इस महोत्सव की शुरुआत सवेरे दस बजे गणेश-गुरु वंदना के बाद अमृतवाणी पाठ से होगी। बाद में चम्पालाल पुरोहित के संचालन में भजन-कीर्तन होगा।