26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मल्टीलेवल कार पार्किंग में वाहन पार्क ही नहीं कर रहे, अब ब्रॉडवे मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्टेशन हब को छोड़ अन्य प्रोजेक्ट टले

लोगों की दिलचस्पी कम  

less than 1 minute read
Google source verification
T Nagar a flop, GCC drops all multilevel parking plans

T Nagar a flop, GCC drops all multilevel parking plans

टी. नगर में मल्टीलेवल कार पार्किंग कॉम्प्लेक्स के प्रति लोगों की कम दिलचस्पी को देखते हुए ग्रेटर चेन्नई कॉरपोरेशन ने अन्य बहुस्तरीय पार्किंग परियोजनाओं को टालने का मानल बनाया है। नुंगमबाक्कम समेत शहर के अन्य हिस्सों में मल्टीलेवल कार पार्किंग प्रस्तावित थी।
चेन्नई कॉरपोरेशन के एक सूत्र ने कहा कि टी. नगर में थिरुमलाई पिल्लई रोड पर एक नई बहुस्तरीय कार पार्किंग खोले जाने के बावजूद मोटर चालक सड़कों पर ही वाहन पार्क कर रहे हैं। इसके चलते शहर भर के सभी मल्टीलेवल कार पार्किंग प्रोजेक्ट ठप हो गए हैं। इससे पहले दूसरी पार्किंग सुविधा के निर्माण के लिए नुंगमबाक्कम में उथमार गांधी रोड (महात्मा गांधी रोड) में एक एक पार्किंग स्थल की पहचान की गई थी।
एक अधिकारी ने कहा, हमने नुंगमबाक्कम कार पार्किंग परियोजना को छोड़ने का फैसला किया है। नुंगमबाक्कम बहु-स्तरीय कार पार्किंग परियोजना के अलावा नगर निकाय ने पूर्व एआईएडीएमके सरकार द्वारा की गई घोषणा के आधार पर बहु-स्तरीय कार पार्किंग का निर्माण करके शहर भर में ऑफ-रोड पार्किंग सुविधाओं का प्रस्ताव रखा था। इस परियोजना को सार्वजनिक-निजी भागीदारी के तहत 2,000 करोड़ रुपए की लागत से लागू करने का प्रस्ताव था।
वडपलनी मंदिर के पास बहु-स्तरीय कार पार्किंग प्रोजेक्ट बन्द
एक अधिकारी ने कहा, सभी बहुस्तरीय कार पार्किंग परियोजनाओं को हटा दिया गया है। हालांकि ब्रॉडवे मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्टेशन हब को लागू किया जाएगा। यह परियोजना चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड (सीएमआरएल) द्वारा ली गई है। नागरिक निकाय की वडपलनी मंदिर के पास एक बहु-स्तरीय कार पार्किंग बनाने की योजना थी। यह प्रोजेक्ट भी बंद कर दिया जाएगा।