24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चेन्नई

VIDEO: चुनाव से पहले शरत कुमार की पार्टी एआईएसएमके ने भाजपा से किया विलय का ऐलान

भाजपा तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के. अन्नामलै की मौजूदगी में शरत कुमार ने अपनी पार्टी एआईएसएमके का भाजपा में विलय का ऐलान किया।

Google source verification

चेन्नई.

लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा नेतृत्व पूरे देश में अन्य पार्टियों के साथ सभी संभावनाओं को तलाश रहा है। इसी सिलसिले में मंगलवार को तमिल अभिनेता आर शरत कुमार ने अपनी पार्टी अकिला इंडिया समथुवा मक्कल कच्ची (एआईएसएमके) का भाजपा में विलय कर दिया। पार्टी कार्यकर्ताओं और भाजपा तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के. अन्नामलै की मौजूदगी में शरत कुमार ने अपनी पार्टी एआईएसएमके का भाजपा में विलय किया।

मोदी के नेतृत्व पर जताया भरोसा
विलय के बाद शरत कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए कहा, “मोदी देश की एकता को बढ़ावा देने और आर्थिक विकास को आगे बढ़ाने में मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में ड्रग्स के जंजाल से मुक्ति और युवाओं के कल्याण के लिए काम करने का भविष्य उज्ज्वल है।

कार्यकर्ताओं से अपील की
शरत कुमार ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से साल 2026 में राज्य विधानसभा चुनाव के बाद तमिलनाडु में भाजपा को सत्ता में लाने की दिशा में काम करने की अपील की।

शरत कुमार ने 2007 में बनाई पार्टी
2007 में ऑल इंडिया समथुवा मक्कल कच्ची नाम की पार्टी की शुरुआत करने वाले शरत कुमार लम्बे समय तक अन्नाद्रमुक गठबंधन का हिस्सा रहे। सीएम एमके स्टालिन की पार्टी द्रमुक ने शरत कुमार को राज्यसभा भेजा था, लेकिन बाद में वह पार्टी छोडकऱ अन्नाद्रमुक में शामिल हो गए। साल 2011 में एआईएसएमके ने विधानसभा में 2 सीटें भी जीती थी। वहीं अब 2024 के चुनावों ने अन्नाद्रमुक ने भाजपा के साथ गठबंधन नहीं करने का फैसला लिया है, जिसके बाद 2019 में एनडीए गठबंधन का हिस्सा रहे कई छोटे दल भाजपा के साथ जुड़ते जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक एआईएसएमके के भाजपा में विलय के बाद अभिनेता शरत कुमार तमिलनाडु में भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार बनाए जा सकते हैं।