
सस्पेंस-थ्रिलर होगी तमिल फिल्म ‘यारो’
दो दोस्तों का सिलिकॉन वैली से कॉलीवुड का सफर
चेन्नई. बात दस साल पहले की है जब कॉग्निजेंट में काम करने वाले वेंकट रेड्डी और संदीप साई जिनकी फिल्मों में बहुत रुचि थी ने इस क्षेत्र में पांव रखने का फैसला किया था। रेड्डी एक्टिंग तो साई डायरेक्टर बनना चाहता था। दोनों इस विषय पर खूब बातें करते थे और अंत में उनके दिमाग में कॉन्टेंट आया जो उनकी आगामी फिल्म ‘यारो’ की कहानी है।
दोनों ने इसी वजह से सीटीएस छोड़ी और अपने-अपने हुनर को बढ़ाने में लग गए। वेंकट कहते हैं कि फिल्म में स्टोरी बताना बहुत ही कठिन कार्य है। सपोर्ट स्टाफ चाहे कितना भी हो लेकिन कहानी दर्शकों तक पहुंचाना बहुत बड़ा कार्य होता है। संदीप साई ने जब कहानी सुनाई तो उनको यकीन ही नहीं हुआ कि वे इसमें काम करने वाले हैं।
वे कहते हैं कि वे निर्माता बनकर एक्साइटेड हैं तो साथ में साई की कहानी के पात्र को निभाने की बड़ी जिम्मेदारी है। संदीप साई बताते हैं कि यह एक सस्पेंस थ्रिलर है जो मर्डर मिस्ट्री पर आधारित है। यह फिल्म 2019 की बेस्ट फिल्म साबित होगी।
———-
Published on:
12 Aug 2019 03:37 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
