
बैंकिंग और फिनटेक में दो निशुल्क सर्टिफिकेट प्रोग्राम शुरू
चेन्नई.
तमिलनाडु एपेक्स स्किल डेवलपमेंट सेंटर ने बैंकिंग और फिनटेक में दो निशुल्क सर्टिफिकेट प्रोग्राम शुरू किए हैं। कार्यक्रम की अवधि 18-20 सप्ताह है। यह हाइब्रिड मोड में आयोजित की जाएगी। दरअसल तमिलनाडु एपेक्स स्किल डेवलपमेंट सेंटर फॉर बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विसेज एंड इंश्योरेंस सरकार की एक कौशल विकास पहल है। यह मई में दो निशुल्क प्रमाणपत्र कार्यक्रम शुरू कर रहा है। एक बैंकिंग और वित्त में और दूसरा फिनटेक कौशल में होगा। राज्य के छात्रों के लिए प्रमाणन कार्यक्रम सरकार की प्रमुख "नान मुधलवन" स्किलिंग पहल का हिस्सा हैं। ये कार्यक्रम कॉलेज के छात्रों के रोजगार कौशल को बढ़ाएंगे। इसके लिए 16 अप्रेल को एक नि:शुल्क प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। साईं सुमंत, चीफ मेंटर और निदेशक ने कहा तमिलनाडु का 2030 तक 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने का स्पष्ट रूप से निर्धारित लक्ष्य है और कौशल इस एजेंडे का एक अनिवार्य हिस्सा है। 16 अप्रेल को एक नि:शुल्क प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी।
Published on:
06 Apr 2023 07:17 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
