16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंत्री सेंथिल बालाजी की गिरफ्तारी के बाद सीएम एमके स्टालिन ने बीजेपी को घेरा

स्टालिन ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि राज्य की जनता मामले को देख रही है और 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
मंत्री सेंथिल बालाजी की गिरफ्तारी के बाद सीएम एमके स्टालिन ने बीजेपी को घेरा

मंत्री सेंथिल बालाजी की गिरफ्तारी के बाद सीएम एमके स्टालिन ने बीजेपी को घेरा

चेननई.

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने बुधवार को जोर देकर कहा कि डीएमके बीजेपी की डराने-धमकाने वाली नीति से नहीं डरने वाली है और राज्य के मंत्री सेंथिल बालाजी की गिरफ्तारी से कानूनी तरीके से निपटेगी। ईडी अधिकारियों पर अमानवीय व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री स्टालिन ने कहा कि सेंथिल बालाजी के जांच में सहयोग देने के भरोसे के बावजूद उनसे रातभर पूछताछ की गई। स्टालिन ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि राज्य की जनता मामले को देख रही है और 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

दरअसल, मंत्री को 18 घंटे चली लंबी पूछताछ के बाद बुधवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया। उनकी गिरफ्तारी पर ईडी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। बताया जाता है कि सेंथिल बालाजी को जयललिता सरकार में मंत्री रहने के दौरान नौकरी के बदले पैसे लेने से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया गया है।

जांच में पूरा सहयोग करें
सेंथिल बालाजी ने जांच में पूरा सहयोग करने की बात कही है। ईडी ने चेन्नई और करूर जिलों में बालाजी के ठिकानों पर छापेमारी की है। सुप्रीम कोर्ट ने पिछले महीने पुलिस और ईडी को कथित 'कैश फॉर जॉब' घोटाले में बालाजी की जांच करने की अनुमति दी थी। तलाशी शुरू होने के बाद बालाजी ने मीडिया से कहा, "देखो वे किस लिए आए हैं, क्या ढूंढ रहे हैं। हो जाने दो।" बालाजी ने आयकर विभाग यानी ईडी को पूरा सहयोग देने का भरोसा देते हुए कहा कि अधिकारी दस्तावेजों के आधार पर जो भी जानकारी मांगेंगे, मुहैया कराएंगे. जब तलाशी शुरू हुई तब मॉर्निंग वॉक पर निकले मंत्री ने कहा कि अपने परिसरों पर छापे की सूचना मिलने के बाद वह टैक्सी से घर वापस आ गए।