
लॉकडाउन की अवधि को 28 फरवरी तक बढ़ाने की घोषणा
चेन्नई.
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई के पलनीस्वामी ने कुछ रियायतों के साथ लॉकडाउन की अवधि को 28 फरवरी तक बढ़ाने की घोषणा की है। पलानीस्वामी ने रविवार को एक बयान जारी कर कहा कि एक फरवरी से आगामी 28 फरवरी तक लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई जा रही है। इससे पहले उन्होंने तीन दिन पहले राज्य सचिवालय में जिला अधिकारियों, चिकित्सा पैनल, स्वास्थ्य विशेषज्ञों और मंत्रियों के साथ एक बैठक आयोजित कर स्थिति की समीक्षा की थी। इन रियायतों में आठ फरवरी से अंडर ग्रेज्युएट और पोस्ट ग्रेज्युएट कक्षाओं को शुरू करना, क्लास 9 से क्लास 11 तक स्कूलों को खोला जाना, पूर्ण कालिक अवधि तक पेट्रोल पंपों को खोला जाना और मानक संचालन प्रकियाओं का पालन करते हुए स्विमिंग पूल्स को खोला जाना शामिल है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की घोषणा के अनुरूप कल से मल्टीप्लैक्स, शापिंग माल्स और थिएटरों लोगों की शत प्रतिशत उपस्थिति के प्रंबध किए जा रहे हैं। उन्होंने तीन दिन पहले राज्य सचिवालय में जिला अधिकारियों के साथ एक बैठक कर स्थिति की समीक्षा की थी।
Published on:
31 Jan 2021 10:32 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
