26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चेन्नई

तिरुनेलवेली समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, एनडीआरएफ की टीम तीन जिलों में पहुंची

भारतीय मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि सोमवार को भी इन जिलों में भारी बारिश होने की आशंका है जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

Google source verification

चेन्नई.

तमिलनाडु के दक्षिणी जिला तिरुनेलवेली, तेनकाशी, तुत्तुकुडी और कन्याकुमारी में रविवार को हुई भारी बारिश ने तबाही मचा दी है। इन जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। अधिकारियों ने बांधों से अधिक पानी छोडऩे की योजना बनाई है। वहीं भारतीय मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि सोमवार को भी इन जिलों में भारी बारिश होने की आशंका है जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कन्याकुमारी जिले के नागरकोइल इलाके में शनिवार रात से लगातार बारिश होने पर निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति बन गई है। ओटूजी मठ, पाराइगा मठ, कोट्टार समेत कई इलाके पानी से घिरे हुए हैं।

मणिमुथर झरना उफान पर
रविवार को भी तिरुनेलवेली में लगातार भारी बारिश के कारण मणिमुथर झरना उफान पर है। तिरुनेलवेली जिले के प्रमुख पापनासम और मणिमुथर झरना में जल स्तर क्रमश: 80 प्रतिशत और 45 प्रतिशत तक पहुंच गया। इसके जलग्रहण क्षेत्र में भारी बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ की वजह से जल स्तर में तेजी से वृद्धि देखी गई। तिरुनेलवेली शहर और ग्रामीण इलाकों के कई हिस्सों में बाढ़ आ गई और सडक़ों पर पानी भर गया। प्रशासन ने थमिराबरानी नदी के किनारे रहने वाले लोगों को जल निकाय से दूर रहने की चेतावनी दी है।

इन जिलों में होगी भारी बारिश
आईएमडी ने कहा है कि ‘कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली, तुत्तुकुडी , तेनकाशी , नागपट्टिनम, तिरुवारुर, तंजावुर, पुदुकोट्टै, रामनाथपुरम, शिवगंगा और विरुदनगर जिलों में भारी से बहुत भारी की आशंका है। अनुमान लगाया जा रहा है कि, बारिश से राज्य के कई क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति भी बन सकती है।

भारी बारिश से जलजमाव
मौसम विभाग के अनुसार 19 दिसम्बर को कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली, तुत्तुकुडी और रामनाथपुरम जिलों में भारी बारिश होगी। रविवार सुबह से कई जगहों पर भारी बरसात होने की वजह से जलजमाव हो गया है और लोगों को आने-जाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

तीन जिलों में पहुंची एनडीआरएफ
क्षेत्र में भारी बारिश के बीच अरक्कोणम से एनडीआरएफ की टीमें तिरुनेलवेली, कन्याकुमारी और तुत्तुकुडी में राहत कार्य के लिए पहुंच गई हैं। जानकारी के अनुसार भारी बारिश से कई क्षेत्रों में जल भराव की स्थिति भी बन गई है। 25-25 पुरुषों के चार समूहों में सौ जवान मौके पर पहुंचकर लोगों की सहायता कर रही है।