27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तमिलनाडु में सबसे अधिक ओमिक्रान बीए.5 मामले

आधे अकेले तमिलनाडु में

less than 1 minute read
Google source verification
Tamil Nadu reports highest Omicron BA.5 cases in India

Tamil Nadu reports highest Omicron BA.5 cases in India

भारत में अत्यंत संक्रामक ओमिक्रान बीए.5 के 300 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। भारत और दुनिया भर में कोविड की वृद्धि को चलाने वाले उप-प्रकारों में से एक ओमिक्रान बीए.5 है। 150 मामलों के साथ तमिलनाडु में 17 जुलाई तक भारत में सबसे अधिक मामले दर्ज किए हैं। इसके बाद पश्चिम बंगाल में 45 मामले दर्ज किए गए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, तेलंगाना में कम से कम 20 ऐसे मामले सामने आए। भारत अन्य देशों की तरह हाल ही में कोविड के मामलों में वृद्धि देख रहा है। राष्ट्र ने ओमिक्रान बीए.4 और बीए.5 उप-संस्करणों के मामलों की भी सूचना दी, जो अधिक संक्रामक हैं। तेलंगाना में एक 80 वर्षीय व्यक्ति को मई में बीए.5 का पता चला था, जबकि तमिलनाडु में एक 19 वर्षीय लड़की बीए.4 संस्करण का अनुबंध करने वाली पहली व्यक्ति थी।
मंत्रालय द्वारा लोकसभा में दी गई जानकारी के अनुसार 17 जुलाई तक भारत में बीए.4 के 68 और बीए.5 के 331 मामले पाए गए थे। महाराष्ट्र सहित अब तक 14 राज्यों से बीए.5 सब-वेरिएंट की सूचना मिली है। महाराष्ट्र(36), तेलंगाना (28), दिल्ली (22), आंध्र प्रदेश (18), गुजरात (15), और हरियाणा (10)। नौ राज्यों ने बीए.4 मामलों की सूचना दी, जिसमें तेलंगाना में ओमिक्रॉन उप-संस्करण की सबसे अधिक संख्या दर्ज की गई, इसके बाद तमिलनाडु (18), महाराष्ट्र (13), और पश्चिम बंगाल (7) का स्थान है।