
जल्द ही तमिलनाडु बनेगा शून्य कोविड 19 राज्य: विधानसभा स्पीकर
चेन्नई. कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को गंभीरता से लेते हुए विधानसभा अध्यक्ष पी.धनपाल ने मंगलवार को आशा व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार युद्धस्तर पर रोकथाम उपाय कर रही है और बहुत ही जल्द राज्य में कोविड 19 के मामले शून्य हो जाएंगे। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा सभी राज्य के विधानसभा स्पीकर के लिए आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग मेें बातचीत के दौरान धनपाल ने कहा सब कुछ नियंत्रण में है और राज्य सरकार हर संभव कदम उठा कर कोरोना वायरस के प्रकोप से राज्य के नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित कर रही है।
-छीड़काव करने के साथ ही सफाई रखी गई
सरकार ने राज्य की आर्थिक भलाई सुनिश्चित करने के लिए भी सक्रिय कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है और सभी को सामाजिक दूरी और अपने हाथों को धोने के साथ ही आस पास में सफाई सुनिश्चित कर इस अभियान मेंं अपना सहयोग देने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान मेरे निर्देशानुसार सदन में कीटनाशानक छीड़काव करने के साथ ही सफाई रखी गई। इस प्रकार से कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। आशा करता हूं कि जल्द ही राज्य मेंं वायरस के शून्य संक्रमित हो जाएंगे।
Published on:
21 Apr 2020 06:31 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
