
Tamil Nadu win strong coalition: Raja
कोयम्बत्तूर।नीलगिरि के नवनिर्वाचित सांसद ए.राजा ने कहा है कि सांसद निधि का अधिकतम उपयोग विकास कार्यों में किया जाएगा। राजा रविवार को नीलगिरि के एटीसी मैदान में आयोजित बैठक को सम्बोधित कर रहेथे। डीएमके सांसद ने कहा कि उन्हें संसदीय क्षेत्र के ऊटी, कुन्नूर, गुडालुर, भवानीसागर, मेट्टुपालयम अविनाशी सहित सभी जगह के लोगों का समर्थन मिला है। मतदाताओं का आभार जताते हुए उन्होंने कहा कि जनता के भरोसे को वे कायम रखेंगे।सांसद ने चुनाव के दौरान रात दिन एक करने वाले सेक्युलर प्रोग्रेसिव एलायंस के सभी कार्यकर्ताओं का आभार भी जताया।
उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में सेक्युलर प्रोग्रेसिव एलायंस की जीत का कारण सिर्फ मोदी विरोधी लहर नहीं थी। बल्कि डीएमके प्रमुख स्टालिन की पहल पर समान विचार धाराओं वाले राजनीतिक दलों से किया गया मजबूत गठबंधन था। सत्तारूढ़ एडीएमके के साथ मिल कर तमिलनाडु में पैर जमाने की कोशिश कर रही भाजपा की जीत का सपना धराशायी हो गया।प्रदेश की जनता के बुद्धिमता पूर्ण निर्णय की सभी जगह सराहना हो रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा को वोट देने वालों को पछतावा ही हाथ लगना है।
राजा ने आरोप लगाया कि तमिलनाडु में भाजपा का शासन है। केन्द्र व राज्य सरकार लोगों की भावनाओं को नजर अंदाज कर जनविरोधी नीतियां लागू कर रही है। इसका खमियाजा भी राज्य सरकार को भुगतना पड़ेगा।एक बार फिर से तमिलनाडु में डीएमके सरकार बनाएंगी। सेक्युलर प्रोग्रेसिव एलायंस के सभी सांसद ईमानदारी से अपने वादों को पूरा करने के लिए काम करेंगे। वे नीलगिरि निर्वाचन क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध रहंूगा।जनता से मिलने और उनकी शिकायतें दर्ज करने के लिए मेट्टूपालयम में कार्यालय खोला गया है।वे खुद माह में एक-दो बार जनता से मिलेंगे, और उनकी समस्याओं के समाधान की कोशिश करेंगे।
Published on:
10 Jun 2019 12:17 am
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
