29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Tamilnadu : 108 एम्बुलेंस हुई दुर्घटनाग्रस्त लेकिन टल गया बडा हादसा

Chennai Adyar में तेज गति से जा रही एंबुलेंस चालक की लापरवाही के कारण दुघर्टनाग्रस्त Accident हो गई। इस दुघर्टना में चालक और नर्स घायल हो गए।

less than 1 minute read
Google source verification
Tamilnadu : एम्बुलेंस हुई दुर्घटनाग्रस्त, चालक और नर्स घायल

Tamilnadu : एम्बुलेंस हुई दुर्घटनाग्रस्त, चालक और नर्स घायल

चेन्नई. अडयार में तेज गति से जा रही एंबुलेंस चालक की लापरवाही के कारण दुघर्टनाग्रस्त हो गई। इस दुघर्टना में चालक और नर्स घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार आज तडक़े अडयार से सेंट्रल कैलाश के पटेल रोड पर एक एम्बुलेंस जा रही थी। वाहन में कोई मरीज नहीं था। केवल स्टाफ नर्स और ड्रायवर थे।

तेज गति से जा रही गाड़ी में चालक को नींद का झोंका आगया और उसने नियंत्रण खो दिया। गाड़ी डिवाडर से जा टकराई और पलट गई।

जिस कारण साथ सफर कर रही स्टाफ नर्स को सिर और कोहनी में चोट आई। लेकिन रास्ते में किसी और वाहन या राहगीर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

मुख्यमंत्री के स्वदेश आगमन के कारण वहां पुलिस पेट्रोलिंग चल रही थी। घटना के तुरंत बाद ही पुलिस वहां पहुंच गई और घायलों को पास के निजी अस्पताल पहुंचाया गया। साथ ही क्षतिग्रस्त एम्बुलेंस को हटाकर मार्ग साफ किया गया।

शास्त्री नगर ट्रांसपोर्ट इंटेलिजिएंस यूनिट हादसे की जांच कर रही है।