
tamilnadu giravi vyapari
चेन्नई. समूचे प्रदेश के पॉन ब्रोकर्स एवं ज्वैलर्स व्यापारियों को संगठिन करने के मकसद से इन दिनों सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। सदस्यता अभियान में शामिल होने के लिए इसकी तिथि अब 31 अगस्त से बढ़ाकर 15 सितम्बर कर दी गई है। व्यापारियों की मांग एवं उत्साह को देखते हुए यह निर्णय लिया है।
तमिलनाडु पॉन ब्रोकर्स एवं ज्वैलर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष स्वामी तेजानन्द महाराज ने यह बात कही। वे मंगलवार को तिरुवानमियूर इलाके में गिरवी एवं ज्वैलरी व्यापारियों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने तमिलनाडु पॉन ब्रोकर्स एवं ज्वैलर्स एसोसिएशन के सदस्यता अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि एक बार सदस्यता अभियान के पूरा होने के बाद एरियावार एसोसिएशन के गठन किया जाएगा। समूचे तमिलनाडु के सभी जिलों मेें इकाइयों का गठन करने के साथ ही चेन्नई समेत प्रमुख शहरों में एरिया एवं क्षेत्रवार भी कमेटियों का गठन किया जाएगा। सदस्यता अभियान को लेकर व्यापारियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
स्वामी तेजानन्द महाराज ने व्यापारियों से आह्वान किया कि वे अपनी दुकान में सीसीटीवी कैमरे जरूर लगाएं। साथ ही किसी अजनबी से कोई सामान गिरवी नहीं रखें। गिरवी रखने से पहले पहचान पत्र जरूर लें। उन्होंने व्यापारियों से संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए साथ देने का आग्रह किया। इस मौके पर स्वामी तेजानन्द महाराज ने ईसीआर क्षेत्र के व्यापारियों को सदस्यता आवेदन पत्र सौंपने के साथ ही जल्द ही एसोसिएशन के कार्यालय में जमा कराने के लिए कहा।
इस अवसर पर नाथूराम काग, भंवरलाल हाम्बड़, रमेशचन्द कुमावत, प्रतापराम हाम्बड़, जोगाराम सेणचा, मांगीलाल परिहार, गणेशराम बर्फा, गोपाराम मुलेवा, मेघाराम आगलेचा, मूलचन्द कुमावत के साथ ही ईसीआर, तिरुवानमियूर, पालवाक्कम, नीलांगरै समेत आसपास के इलाकों के व्यापारी उपस्थित थे।
Published on:
27 Aug 2019 06:36 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
