18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चेन्नई में कोरोना संक्रमित डॉक्टर की मौत, राज्य में मृतकों की संख्या 16 हुई

Tamilnadu records first COVID-19 doctor death as 55-year-old neurosurgeon succumbs: तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के एक निजी अस्पताल में 55 वर्षीय एक न्यूरोसर्जन की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
Tamilnadu records first COVID-19 doctor death

Tamilnadu records first COVID-19 doctor death

चेन्नई.

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के एक निजी अस्पताल में 55 वर्षीय एक न्यूरोसर्जन की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई है। इसके साथ ही तमिलनाडु में मृतकों की संख्या 16 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने यह जानकारी दी। अस्पताल सूत्रों ने बताया कि डॉक्टर की हालत पिछले कई दिन से नाजुक थी और वह वेंटिलेटर पर थे। उन्होंने बताया कि सर्जन की मौत कोविड-19 संक्रमण से हुई है।

निजी अस्पताल के निदेशक
न्यूरोसर्जन चेन्नई के एक निजी अस्पताल के मुख्य डॉक्टर और निदेशक भी थे। उन्होंने बताया कि डॉक्टर की बेटी का भी उसी अस्पताल में कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, उनकी हालत फिलहाल स्थिर है। गौरतलब है कि पड़ोसी राज्य आंध्रप्रदेश के नेल्लोर जिला निवासी एक अस्थि रोग विशेषज्ञ की हाल ही में चेन्नई में कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई थी। न्यूरोसर्जन की मौत के साथ ही राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 16 हो गई है।

पहली बार किसी डॉक्टर की मौत

चेन्नई में कोरोना कहर बरपा रहा है। यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या २८५ तक पहुंच गई है। राज्य में कई अन्य कई डॉक्टर भी कोरोना से संक्रमित हैं। कोरोना महामारी की वजह से चेन्नई में कई इलाकों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। राज्य में पहली बार किसी डॉक्टर की मौत कोरोना की वजह से हुई है। डॉक्टर की मौत के बाद चेन्नई में स्वास्थ्यकर्मी और एहतियात बरत रहे हैं। कोरोना पीडि़तों के इलाज में लगे डॉक्टर और नर्सिंग स्टॉफ का प्रशासन विशेष ख्याल रख रही है।