
चेन्नई.
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में धार्मिक स्थल बंद हैं क्योंकि राज्य सरकार द्वारा उनके फिर से खोलने के संबंध में कोई दिशानिर्देश नहीं जारी किए गए हैं। वहीं, दूसरी ओर केंद्र सरकार ने अनलॉक 1 के तहत आज से धार्मिक स्थानों फिर से खोलने की अनुमति दी है।
केंद्र सरकार ने अनलॉक-1 के तहत 8 जून से लॉकडाउन के नियमों में ढील देने और कई तरह की गतिविधियों को शुरू करने का एलान किया। सोमवार से देश के कई राज्यों में धार्मिक स्थल, मॉल्स और रेस्तरां खुल गए हैं लेकिन तमिलनाडु में धार्मिक स्थल बंद हैं। लॉकडाउन के तहत जून महीने के अंत तक मंदिर और दूसरे धार्मिक स्थल पर पाबंदी रही।
दक्षिण राज्यों में आंध्र प्रदेश के तिरूमाला में स्थित भगवान वेंकटेश्वर का मंदिर खोल दिया गया है। तेलंगाना में भी धार्मिक स्थल, मॉल्स और रेस्तरां को खोल दिया गया है। श्रद्धालुओं से कहा गया है कि वे अपने हाथ और पांव साबुन से अच्छी तरह धोकर ही मंदिर के अंदर आएं।
Published on:
08 Jun 2020 06:38 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
