
Tamilnadu: Tuticorin at number three in Jalashakti campaign
तुत्तुकुड़ी. जल शक्ति अभियान में तुत्तुकुड़ी जिला तीसरे नम्बर पर रहा है, जिसे दैनिक आधार पर संशोधित किया जाता है। यह कहना है जिला कलक्टर संदीप नंदूरी का। वह श्रीवैकुंठम के पास तिरुवरांगनेरी टैंक का निरीक्षण कर रहे थे। उन्होंने बताया कि जिले को यह रैंकिंग देश के 254 जिलों में से मिली है।
उन्होंने बताया कि जल संरक्षण और rainwater harvesting, जलनिकाय व टैंक एवं वाटरशेड्स का विकास व नवीनीकरण आदि का मूल्यांकन करने के बाद ही यह रैंकिंग दी गई है। इसके अलावा कम सिंचाई से खेती कैसे की जाए इसके लिए किसानों को जरूरी तकनीक के बारे में जागरूक किया जा रहा है। अब तक 10 लाख तीन क्यारियों में करीब 10 लाख सैंपलिंग लगाए गए हैं। उनका कहना है कि अब तक कुदिमरामतु योजना के तहत गाद निकालने का 70 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। शेष कार्य 30 सितम्बर तक पूरा कर लिया जाएगा। कुदिमरामतु योजना के अंतर्गत 37 तालाबों का काम पूरा किया जा चुका है जबकि 87 सिंचाई के और 472 छोटे तालाब और जलनिकायों से ग्रामीण विकास विभाग ने गाद साफ की गई है। इसके अलावा सीएसआर एक्टिविटी के तहत विभिन्न संगठन भी गाद साफ करने के काम में लगे हुए हैं।
Published on:
19 Sept 2019 05:24 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
