16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नए पशुचिकित्सा महाविद्यालय शुरू करनेे की योजना:मंत्री

तनुवास नामांकन 2019-धर्मपुरी की छात्रा मेधा सूची में प्रथम

less than 1 minute read
Google source verification
Tanuvas admissions 2019: Dharmapuri girl tops veterinary course merit list

नए पशुचिकित्सा महाविद्यालय शुरू करनेे की योजना:मंत्री

तमिलनाडु पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (तनुवास) ने बुधवार को रैंक लिस्ट जारी किया। इस रैंक लिस्ट के अनुसार अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रमों (बीवीएससी एंड एएच तथा बीटेक) में नामांकन होंगे। धर्मपुरी की रहने वाली एस.स्वाति ने रैंक लिस्ट में पहला स्थान पाया है उन्हें 200 अंक में 199.5 अंक प्राप्त हुए हैं। इसी प्रकार तूतीकोरिन के ए.जैने सिल्विया (199.25) तथा कन्याकुमारी की एम.हर्षा को (199) क्रमश: दूसरा एवं तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। पशु चिकित्सा पाठ्यक्रमों में नामांकन कक्षा बारहवीं के अंक के आधार पर होगा। तनुवास को पिछले साल 12,000 आवेदन प्राप्त हुए थे जबकि इस साल इसमें वृद्धि देखी गई। इस साल यह संख्या 15,476 थी। पशुपालन मंत्री उदुमलै के.राधाकृष्णन ने रैंक लिस्ट जारी करने के बाद संवाददाताओं को बताया कि पिछले साल की तुलना में बीवीएससी तथा एएच के आवेदनों में 29 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। बीटेक पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन की संख्या में 14.64 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। मंत्री ने कहा कि हम नए पशुचिकित्सा महाविद्यालयों को शुरू करने की योजना बना रहे हैं। चार पशु चिकित्सा महाविद्यालयों में बीवीएससी तथा एएच पाठ्यक्रम के लिए 360 सीट उपलब्ध हैं। जबकि बीटेक पाठ्यक्रमों (फुड टेक्नालाजी, पोल्ट्री तथा डेयरी) के लिए 100 सीट उपलब्ध है। पिछले साल ओसी के लिए बीवीएससी तथा एएच का कट आफ 196 था।