23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंतरराष्ट्रीय हाइपरलूप पोड प्रतियोगिता में आईआईटी मद्रास की टीम

- पूरे एशिया में एकमात्र टीम शामिल

less than 1 minute read
Google source verification
IIT,Competition,team,International,Hyperloop,Madras,pod,

अंतरराष्ट्रीय हाइपरलूप पोड प्रतियोगिता में आईआईटी मद्रास की टीम

चेन्नई. आईआईटी मद्रास की छात्र टीम ने हाल ही आयोजित स्पेसएक्स हाइपरलूप पोड कंपीटीशन में हिस्सा लेकर अंतिम दौर में स्थान पाया है। यह आविष्कार हाइपरलूप नामक अकेली भारतीय टीम हैं जो पूरे एशिया में अंतिम दौर में पहुंची है। यह पोड मुम्बई से चेन्नई की आठ सौ किमी की दूरी एक घंटे में तय कर सकता है। अंतिम दौर में विश्वभर से 22 टीमों का चयन हुआ है जिसमें भारत से यह अकेली टीम चयनित हुई है। खास बात यह है इस टीम में राजस्थान से केवल एकमात्र छात्र प्रणीत मेहता चयनित हुए हैं। वे इस टीम की प्रायोजन समिति के प्रमुख भी है। यह टीम कैलिफोर्निया यूएसए जाएगी। सुयशसिंह एवं अंकित कुकडिय़ा इस 30 सदस्यीय टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। इस पोड में नई तकनीक का समावेश किया गया है। सुयशसिंह एवं अंकित कुकडिय़ा इस 30 सदस्यीय टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। इस पोड में नई तकनीक का समावेश किया गया है।