
chennai
चेन्नई।तैनाम्पेट स्थित इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) कार्यालय पर गुरुवार अलसुबह शरारती तत्वों ने पथराव कर कांच तोड़ डाले। आईओसीएल के सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि अज्ञात लोगों ने पत्थर के साथ पम्पलेट भी फेंका जिसमें कर्नाटक में तमिलों पर हमला होने पर राज्य में भी कन्नडिग़ाओं पर हमला करने की धमकी दी गई। कावेरी जल विवाद का समाधान नहीं करने पर केंद्र सरकार को भी इस पम्पलेट में कोसा गया।
ईरोड में लॉरी फूंकी
राज्य के अलग-अलग हिस्सों से कावेरी विवाद को लेकर आगजनी और तोड़-फोड़ की खबरें आ रही है। गुरुवार सुबह ईरोड़ में कर्नाटक नम्बर प्लेट की एक लॉरी को आग लगा दी गई। दो लोगों ने कपड़ों से लदी लॉरी को रोका और लॉरी जलाकर वहां से कार में बैठकर भाग गए। पुलिस ने मामले को रफा-दफा करते हुए कहा कि इस घटना का कावेरी जल विवाद से कोई लेना-देना नहीं है। पुलिस दो लॉरी चालकों से इस मामले में पूछताछ कर रही है। दोनों चालक इसके जिम्मेदार लोगों की ठीक से पहचान बताने में विफल रहे हैं और पुलिस उनसे कोई पुख्ता सुराग भी नहीं जुटा पाई।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
